BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा

विजन लाइव/ ग्रेटर नोएडा
रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष मुकुल गोयल ने बताया की रोटरी क्लब ग्रेटर नॉएडा द्वारा परिवहन विभाग गौतमबुधनगर के साथ मिलकर सड़क सुरक्षा सप्ताह समापन समारोह कार्यक्रम दोपहर 12 बजे से जगत फार्म गोलचक्कर (बीटा 1 की तरफ ) पर मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि गणेश प्रसाद (डीसीपी ट्रैफ़िक )व विशिष्ट अतिथि दीपक कुमार शाह (एआरटीओ प्रवर्तन) मोजूद रहे। डीसीपी साहब ने रोटरी क्लब के सदस्यों को ट्रैफ़िक वोलिंटियर के लिये प्रेरित कर व ट्रैफ़िक नियमो का पालन करने के लिए कहा। एआरटीओ दीपक शाह ने सड़क सुरक्षा सप्ताह जिसकी शुरुआत 18 अप्रेल 2022 से 24 अप्रेल 2022 तक रोज़ाना चलने वाले प्रोग्राम के वारे में बताया। क्लब सचिव कपिल शर्मा ने बताया की कार्यक्रम में लोगों को जागरूक कर जिन दोपहिया वाहन चालकों के पास हेलमेट नही थे उनको क्लब की तरफ़ से हेलमेट भी दिये गये। कार्यक्रम में क्लब अध्यक्ष अशोक अग्रवाल , कपिल गुप्ता , मुकुल गोयल , कपिल शर्मा , विकास गर्ग , विनय गुप्ता , अनिल चौधरी , शुभम गोयल , परविंदर चौहान , मनोज गोयल , सचिन गर्ग , राकेश शर्मा आदि सदस्य मोजूद रहे। परिवहन विभाग की ओर से प्रशांत तिवारी (एआरटीओ) , विपिन चौधरी (एआरटीओ) , ज्योति मिश्रा (पीटीओ) , राम सिंह (टीआई), आदि लोग उपस्थित रहे। समाजसेवी सरदार मनजीत सिंह , हरेंद्र भाटी हेलमेट मेन राघवेंद्र कुमार , अजय निगम आदि लोग भी मोजूद रहे।