BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

अपराध सहन न करे, किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तुरंत पुलिस हेल्पलाइन नम्बर पर सूचित करें

 

>


>

>

महिला सुरक्षा टीम द्वारा सुबह के समय एंटी रोमियो टीम द्वारा स्कूल/कॉलेज के बाहर छात्राओं की सुरक्षा के दृष्टिगत गश्त करते हुए बातचीत करते हुए समझाया

 

>
>

विजन लाइव/ गौतमबुद्धनगर

महिलाओं/छात्राओं की सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस कमिश्रर गौतमबुद्धनगर के निर्देशानुसार डीसीपी महिला सुरक्षा के नेतृत्व में महिला सुरक्षा टीम द्वारा परीक्षाओं के दृष्टिगत स्कूल/कॉलेज व सभी मार्केट, मॉल, मेट्रो स्टेशन व अन्य भीड़भाड़ वाले स्थानों पर एंटी रोमियों ड्राइव अभियान चलाया जा रहा है। महिला सुरक्षा टीम/एंटी रोमियो टीम द्वारा  स्कूल/कॉलेज के बाहर प्रभावी गश्त करते हुए छात्राओं के साथ पुलिस हेल्पलाइन नंबर समझा किए गए, स्कूल/कॉलेज के बाहर छुट्टी के समय बिना वजह खड़े लड़कों को वार्निंग कार्ड देते हुए कड़ी चेतावनी भी दी गई। उक्त अभियान के अंतर्गत दिनांक 01.04.2022 से 15.04.2022 तक प्रतिदिन प्रत्येक थानों की महिला सुरक्षा टीम द्वारा सभी स्कूल/कॉलेज, मार्केट, मॉल, मेट्रो स्टेशन व अन्य भीड़भाड़ वाले स्थानों पर विशेष अभियान चलाया जायेगा जिसमें महिलाओं/छात्राओं के साथ छेड़छाड़ करने वाले, सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वाले, लड़कियों को तंग करने वाले व पीछा करके परेशान करने वाले लोगों के विरुद्ध कड़ी वैधानिक कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है। महिला सुरक्षा टीम,महिला पुलिस व स्वयं सिद्धा टीम द्वारा निरंतर पेट्रोलिंग की जा रही है। इसी क्रम में आज दिनांक 12/04/2022 को सभी थाना क्षेत्रों में महिला सुरक्षा टीम द्वारा सुबह के समय एंटी रोमियो टीम द्वारा स्कूल/कॉलेज के बाहर छात्राओं की सुरक्षा के दृष्टिगत गश्त करते हुए छात्राओं के साथ बातचीत करते हुए उन्हें समझाया की वो किसी भी प्रकार का अपराध सहन न करे, किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तुरंत पुलिस हेल्पलाइन नम्बर पर सूचित करें जिससे पुलिस द्वारा तत्काल उनकी सहायता की जा सके। पुलिसकर्मियों द्वारा छात्राओं को जागरूक करते हुए उन्हें स्थानीय पुलिस हेल्पलाइन नंबर, डॉयल-112 व महिला हेल्पलाइन नंबर-1090 लिखे कार्ड भी वितरित किए। उनके द्वारा छुट्टी के समय स्कूल के बाहर बिना वजह खड़े लड़कों को वार्निंग कार्ड दिए गए एवं उन्हें कड़ी चेतावनी भी दी गई।