>
>साइबर फ्रॉड से बचने के लिए. जल्दबाजी में किसी से भी फोन कॉल पर बातें ना करें और ना ही किसी भी गैर परिचित व्यक्ति से अपनी बैंक से संबंधित जानकारी शेयर करें
विजन लाइव/गौतमबुधनगर
साइबर सेल पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर द्वारा माह मार्च व अप्रैल 2022 में ऑनलाइन साइबर फ्रॉड का शिकार हुए पीडित व्यक्तियों की कुल 09 लाख 10 हजार 907 रूपये की धनराशि को त्वरित कार्यवाही करते हुये वापस कराया गया है । पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर द्वारा माह मार्च व अप्रैल 2022 में ऑनलाइन साइबर फ्रॉड का शिकार हुए पीडित व्यक्तियों की निम्न प्रकरणों में धनराशि को वापस कराया गया है ।
>1 - आवेदक के अकाउंट से, ऑनलाइन फ्रॉड कर निकाले गए 175000 रुपए की धनराशि को संबंधित से पत्राचार कर रिफंड कराया गया है।
2- आवेदक के ऑनलाइन फ्रॉड कर निकाली गई 24800 की धनराशि को संबंधित से पत्राचार कर रिफंड कराया गया है।
3- आवेदक के ऑनलाइन फ्रॉड कर निकाली गई 10000 रुपए की धनराशि को संबंधित से पत्राचार कर वापस रिफंड कराया गया है।
4-आवेदक के ऑनलाइन फ्रॉड कर निकाली गई 20047 रुपए की धनराशि को संबंधित से पत्राचार कर वापस रिफंड कराया गया है।
5-आवेदक के अकाउंट से ऑनलाइन फ्रॉड कर निकाली गई 161400 रुपए की धनराशि को संबंधित से पत्राचार कर वापस रिफंड कराया गया है।
6-आवेदक के ऑनलाइन फ्रॉड कर ठगी गई 25000 रुपए की धनराशि को संबंधित से पत्राचार कर वापस रिफंड कराया गया है।
7- आवेदक के कार्ड से ऑनलाइन फ्रॉड कर निकाली गई ₹133455 की धनराशि को संबंधित से पत्राचार कर वापस रिफंड कराया गया है
8-आवेदक के ऑनलाइन फ्रॉड कर निकाली गई 8305 की धनराशि को संबंधित से पत्राचार कर वापस रिफंड कराया गया है।
9- आवेदिका के अकाउंट से ऑनलाइन फ्रॉड कर निकाली गई ₹52900 की धनराशि को संबंधित से पत्राचार कर रिफंड कराया गया है।
10- थाना सेक्टर 49 पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 108/2022 में त्वरित कार्रवाई करते हुए वादी के 300000 को संबंधित से पत्राचार कर रिफंड कराया गया है।
साइबर फ्रॉड से बचने के लिए आवश्यक बातेंः-
2. अपने डेबिट अथवा क्रेडिट कार्ड की गोपनीय जानकारी कभी किसी को शेयर ना करें जैसे- कार्ड पर लिखे 16 डिजिट नंबर कार्ड का सीवीवी तथा आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर प्राप्त होने वाली ओटीपी आदि।
3. सदैव ध्यान रखें कि किसी को यदि आपको धन भेजना है तो केवल अकाउंट नंबर की आवश्यकता होती है।
4. कभी भी अपना यूपीआई पिन किसी क्यूआर कोड को स्कैन कर ना भरे, इससे आपके साथ फ्रॉड हो सकता है और धनराशि कट सकती है।
5. आजकल प्ले स्टोर के माध्यम से अनेक रिमोट ऐप प्रचलित है जिनका प्रयोग आपके फोन,डेक्सटॉप आदि को रिमोट पर लेकर चलाने के लिए किया जाता है,किसी भी अनजान व्यक्ति के कहने पर किसी भी एप्लीकेशन को अपने फोन में इंस्टॉल ना करें। ऐसा करने से आपके फोन का सभी डाटा अज्ञात के पास जा सकता है और आप साइबर ठगी का शिकार हो सकते हैं।
6. आजकल प्ले स्टोर पर अनेक क्विक लोन देने वाली एप्लीकेशन उपलब्ध है कृपया कर ऐसी किसी भी एप्लीकेशन को अपने फोन अथवा डेक्सटॉप या अन्य कहीं भी डाउनलोड ना करें यह एप्लीकेशन आपके फोन का एक्सेस प्राप्त कर आप की गोपनीय जानकारी को लेकर आप को ब्लैकमेल कर सकते हैं।