BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

विश्व स्वास्थ्य दिवस पर सूक्ष्म जीव विज्ञान विभाग द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन होगा

 

>

विजन लाइव/ चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय

चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के सूक्ष्म जीव विज्ञान विभाग द्वारा विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर 7 अप्रैल 2022 को एक निशुल्क स्वास्थ्य  जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम के संयोजक डॉ. लक्ष्मण नागर के अनुसार इस निशुल्क शिविर का आयोजन विश्वविद्यालय  कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला  की अध्यक्षता एवं प्रतिकुलपति प्रोफेसर वाई  विमला के निर्देशन में होगा। इस जांच शिविर में निशुल्क नेत्र जांच, रक्त की जांच,  दातों की जांच एवं  स्वास्थ्य से जुड़े सामान्य परीक्षण किए जायेंगे। कार्यक्रम संयोजक डॉ दिनेश पवार ने बताया कि इस जांच शिविर का आयोजन विभाग द्वारा आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला के अंतर्गत किया जाएगा। कार्यशाला मे विभिन्न प्रकार के खाद्य पदार्थों में की जा रही मिलावट को जांचने के तरीकों के बारे में बताया जाएगा। इस कार्यशाला का उद्देश्य लोगों को मिलावटी खाने के दुष्प्रभावों के एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है।