>
विजन लाइव/ग्रेटर नोएडा
किसान एकता संघ के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रधान के नेतृत्व में जिलाधिकारी के नाम ज्ञापन दिया। इस दौरान संगठन के जिलाध्यक्ष अरविंद सेक्रेटरी ने बताया कि पिछले दिनों ग्रेटर नोएडा के हायर कंपनी पर शांतिपूर्ण तरीके से युवाओं की रोजगार की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन कर यहां की स्थानीय कंपनियों में यहां के स्थानीय युवाओं को रोजगार की मांग कर रहे किसानों को पुलिस प्रशासन द्वारा जेल भेज दिया गया। इस संबंध में एसडीएम सदर अंकित कुमार को ज्ञापन सौंपा। जिसमें किसान एकता संघ ने मांग की सभी किसानों को बिना शर्त रिहा किया जाए तथा किसानों के बच्चों की रोजगार की मांग पूरी की जाए तथा यहां के युवाओं को स्थानीय कंपनियों में योग्यता के आधार पर रोजगार दिया जाए। इस मौके पर महरवान खान ,उमेद एडवोकेट,अजयपाल समसपुर,राकेश चौधरी,डॉ जाफर खान,सेलक भाटी,मास्टर इंद्रपाल,सहदेव चोटीवाला,पप्पे नागर, रवि नागर,मनीष भाटी, अमित नागर,अरुण खटाना,सरवर अट्टा,परवेज,दुर्गेश शर्मा,मनीष भाटी,जितेन्द्र कसाना,गीता राजपूत,सपना सिंह,पावन राणा सहित सैकडों लोग उपस्थित रहे।