BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

गौतमबुद्धनगर में स्कूल/कॉलेज, मार्केट, मॉल, मेट्रो स्टेशन व अन्य भीड़भाड़ वाले स्थानों पर एंटी रोमियों ड्राइव अभियान

 

>


डीसीपी सेंट्रल नोएडा व एसीपी-3 सेंट्रल नोएडा द्वारा पुलिस बल के साथ कस्बा सूरजपुर में की गई फुट पेट्रोलिंग

 



एडीसीपी नोएडा व एसीपी-1 नोएडा द्वारा पुलिस फोर्स के साथ महिलाओं की सुरक्षा के दृष्टिगत सेक्टर-18 मेट्रो स्टेशन व आसपास के सभी भीड़भाड़ वाले स्थानों पर पेट्रोलिंग करते हुए महिलाओं से बातचीत की गई

 


विजन लाइव/ गौतमबुद्धनगर

महिलाओं/छात्राओं की सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस कमिश्रर गौतमबुद्धनगर के निर्देशानुसार अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय के पर्यवेक्षण व डीसीपी महिला सुरक्षा के नेतृत्व में महिला सुरक्षा टीम द्वारा सभी स्कूल/कॉलेज, मार्केट, मॉल, मेट्रो स्टेशन व अन्य भीड़भाड़ वाले स्थानों पर एंटी रोमियों ड्राइव अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के अंतर्गत डीसीपी सेंट्रल नोएडा व एसीपी-3 सेंट्रल नोएडा द्वारा पुलिस बल के साथ कस्बा सूरजपुर में फुट पेट्रोलिंग की गई व संदिग्ध प्रतीत हो रहे लोगों को चेक किया गया। उनके द्वारा बाजार में लोगों से बातचीत की गई एवं उनसे उनकी समस्याओं के बारे में भी पूछा गया।   एडीसीपी नोएडा व एसीपी-1 नोएडा द्वारा पुलिस फोर्स के साथ महिलाओं की सुरक्षा के दृष्टिगत सेक्टर-18 मेट्रो स्टेशन व आसपास के सभी भीड़भाड़ वाले स्थानों पर पेट्रोलिंग करते हुए महिलाओं से बातचीत की गई व पुलिस हेल्पलाइन नंबर साझा किया गए। एडीसीपी नोएडा व एसीपी-1 नोएडा द्वारा पुलिस फोर्स के साथ सेक्टर-18 मेट्रो स्टेशन व आसपास के सभी भीड़भाड़ वाले स्थानों पर पेट्रोलिंग की गई। उनके द्वारा मेट्रो स्टेशन पर आवाजाही कर रही महिलाओं की सुरक्षा को सुनिश्चित करते हुए आसपास चेकिंग की गई व संदिग्ध प्रतीत हो रहे लोगों से पूछताछ करते हुए उनको चेक किया गया। सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वाले लोगों को भी चेक किया गया व ऐसे स्थानों को चिन्हित किया गया जहां पर महिलाओं की अधिक भीड़ रहती है जिससे उन स्थानों पर महिला सुरक्षा टीम को नियुक्त किया जा सके। पेट्रोलिंग के दौरान महिलाओं से बातचीत करते हुए उनके साथ पुलिस सहायता नंबर भी साझा किया गए। सभी थाना क्षेत्रों में महिला सुरक्षा टीम द्वारा मॉल, मार्केट, ऑफिस के आसपास पेट्रोलिंग करते हुए महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जा रही है। इस दौरान बिना वजह खड़े व संदिग्ध प्रतीत हो रहे युवकों वार्निंग कार्ड भी दिए जा रहे है।