>
>
>
गरीब और बेसहारा लोगों की सेवा करना ही है, सच्ची ईश्वर पूजाःमंजू नागर
>
>
>
वार्षिक सम्मान सामरोह में समाजसेवा और महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में समृद्धि नागर फाउंडेशन की चेयरमैन व महाराजा फूड एग्रो प्राईवेट लिमिटेड की मैनेजिंग डायरेक्टर श्रीमती मंजू नागर, सर्वश्रेष्ठ प्रधानाध्यापक पुरस्कार विजेता गीता भाटी, नव उर्जा फांडेशन नोएडा की सदस्य योगिता शर्मा एडवोकेट, चौधरी प्रियंका अत्री एडवोकेट को विशेष प्रदान कर सम्मानित किया गया
>
>
मौहम्मद इल्यास-’’दनकौरी’’/गौतमबुद्धनगर
दनकौर क्षेत्र के ग्राम भट्ठा पारसौल स्थित उदय गार्डन में निशुल्क नेत्र शिविर व वार्षिक सम्मान समारोह-2022 का आयोजन धर्मार्थ जन सेवा समिति के तत्वाधान में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित समृद्धि नागर फाउंडेशन की चेयरमैन व महाराजा फूड एग्रो प्राईवेट लिमिटेड की मैनेजिंग डायरेक्टर श्रीमती मंजू नागर, सर्वश्रेष्ठ प्रधानाध्यापक पुरस्कार विजेता गीता भाटी, नव उर्जा फांडेशन नोएडा की सदस्य योगिता शर्मा एडवोकेट, नारायणा पब्लिक स्कूल रूस्तमपुर के डायरेक्टर ठाकुर मनोज कुमार सिंह,करप्शन फ्री इंडिया के संस्थापक चौधरी प्रवीन भारतीय, देवेंद्र चौधरी, अविष्कारक सगीर खान जायसवाल, धर्मार्थ जनेसवा समिति के अध्यक्ष ठाकुर भूपेंद्र सिंह भाटी, सचिव मास्टर फतेह चंद शर्मा आदि अतिथिगणों के द्वारा किया गया। इसके बाद नारायाण पब्लिक स्कूल रूस्तमपुर के नन्हें मुन्हों ने सरस्वती वंदना और स्वागत गान प्रस्तुत किया और कई तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दीं।
मास्टर फतेहचंद शर्मा और कवि प्रहलाद महाशय की संगीत मंडली के द्वारा गीत प्रस्तुत किए गए। वार्षिक सम्मान सामरोह में समाजसेवा और महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में समृद्धि नागर फाउंडेशन की चेयरमैन व महाराजा फूड एग्रो प्राईवेट लिमिटेड की मैनेजिंग डायरेक्टर श्रीमती मंजू नागर, सर्वश्रेष्ठ प्रधानाध्यापक पुरस्कार विजेता गीता भाटी, नव उर्जा फांडेशन नोएडा की सदस्य योगिता शर्मा एडवोकेट, चौधरी प्रियंका अत्री एडवोकेट को विशेष प्रदान कर सम्मानित किया गया। जब कि शिक्षा के क्षेत्र मे नारायणा पब्लिक स्कूल रूस्तमपुर के डायरेक्टर ठाकुर मनोज कुमार सिंह और रतन सिंह पूर्व प्रिंसीपल हिरनौटी को सम्मानित किया गया। वहीं चिकित्सा के क्षेत्र में ग्रीन सिटी हॉस्पिटल ग्रेटर नोएडा के चेयरमैन डा0 रविंद्र वर्मा को सम्मानित किया गया। इसके साथ ही मनोज कुमार तिवारी, चौधरी प्रवीन भारतीय, देवेंद्र चौधरी, डा0 डीजी रॉय, डा0 योगेश भारद्वाज, लोकेश कुमार शर्मा, अविष्कारक सगीर खान और कोमल आदि अतिथिगणों को सम्मान प्रतीक प्रदान कर सम्मानित किया गया। सामारोह के प्रांरभ में धर्मार्थ जनसेवा समिति के संरक्षक गौरी दत्त शर्मा, ओमप्रकाश अग्रवाल, अध्यक्ष ठाकुर भूपेंद्र सिंह भाटी, उपाध्यक्ष मौहम्मद इल्यास-दनकौरी, सचिव मास्टर फतेह चंद शर्मा, मोमराज सिंह हरितवान, हकीमुद्दीन, पवन सिंह आदि पदाधिकारियों और सदस्यों को पगडी बांध कर अतिथिगणों के द्वारा सम्मान प्रदान किया गया।
वार्षिक सम्मान समारोह-2022 को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि के तौर पर समृद्धि नागर फाउंडेशन की चेयरमैन व महाराजा फूड एग्रो प्राईवेट लिमिटेड की मैनेजिंग डायरेक्टर श्रीमती मंजू नागर ने कहा कि मानव सेवा ही सच्ची ईश्वर पूजा है। आंखों की बीमारियां अक्सर उम्र के आखिरी पडाव पर ज्यादा होती है। इस दौर में अपने भी उपेक्षा करने लगते हैं। यदि आंखों से दिखाई नही देगा तो फिर व्यक्ति के लिए पूरा संसार अंधकार के समान है। इसलिए नेत्र शिविर द्वारा आंखों की बीमारियां दूर कर रोशनी देने का जो यह काम धर्मार्थ जन सेवा समिति करती चली आ रही है, एक बडा पुनीत कार्य है। सर्वश्रेष्ठ प्रधानाध्यापक पुरस्कार विजेता गीता भाटी ने कहा कि चुनौतियां ही हमे आगे बढने का अवसर प्रदान करती है। चुनौतियों से भागने के बजाय डटकर मुकाबला करना चाहिए। इतिहास पुरूष भी वही बनते हैं जो विपरीत परिस्थितियों में चट्टान की भांति खडे रहते हैं। नव उर्जा फांडेशन नोएडा की सदस्य योगिता शर्मा एडवोकेट ने कहा कि धर्मार्थ जनसेवा समिति बधाई की पात्र है, जो ग्रामीण क्षेत्र में नेत्र शिविरों के द्वारा उजियारा फैलाने के मिशन में लगे हुई है। संपन्न व्यक्ति तो अपना इलाज कहीं भी करा लेते है, किंतु ऐसे लोग जो गरीब और बेसहरा हैं उन्हें इलाज कराने के लिए दर दर की ठोकरें खाने के लिए मजबूर होना पड जाता है। ऐसे लोगों के लिए स्वंय सेवी और धमार्थ तथा सामाजिक संगठन के लोग जो बढ चढ कर हिस्सा लेते हैं, मद्दगार बन कर सामने आते हैं। साथ ही चौ0 प्रवीन भारतीय और देवेंद्र चौधरी आदि अतिथिगणों ने भी नेत्र ज्योति फैलाने के मिशन को तेजी से आगे बढाने पर खासा बल दिया। अंत में धर्मार्थ जनसेवा समिति के अध्यक्ष ठाकुर भूपेंद्र सिंह भाटी, उपाध्यक्ष मौहम्मद इल्यास, सचिव मास्टर फतेहचंद शर्मा और ओमप्रकाश अग्रवाल पूर्व लेक्चरर बिहारीलाल इंटर कॉलेज दनकौर, ठाकुर मनवीर सिंह भाटी, मोमराज सिंह हरितवान आदि पदाधिकारी और कार्यकतागणों ने अतिथिगणों को स्मृति चिन्ह भेंट कर आभार व्यक्त किया। इस मौके पर कार्यक्रम में डा0 कृष्णवीर सिंह मलिक, डा0 अजय कुमार शर्मा, प्रहलाद महाशय, कवि प्रहलाद हिरनौटी, डा0 योगेश भारद्वाज, लोकेश, सुनील फौजी, गुलशन महेंदीपुर आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।