विजन लाइव/ग्रेटर नोएडा
ग्रेटर नोएडा के सेक्टर डेल्टा-2 के एल ब्लॉक में पानी की डैमेज पाइप लाइन डालने का कार्य शुरू कर दिया गया है क्योंकि जलभराव की समस्या से एल ब्लॉक के निवासी बहुत परेशान थे। इसके समाधान के लिए पिछले 2 वर्षों से आरडब्लूए की टीम और एल ब्लाक के निवासी प्राधिकरण के द्वारा नई लाइन डालने के लिए मांग कर रहे थे जो कार्य आज शुरू करा दिया गया है । इस मौके पर सुंदर कसाना ,जितेंद्र ठेकेदार, जूनियर इंजीनियर मनोज चौधरी उपस्थित रहे और इस कार्य को शुरू कराए जाने में सीनियर मैनेजर मनोज धारीवाल और प्राधिकरण के सभी सीनियर अधिकारी गणों का बहुत-बहुत धन्यवाद। इस मौके पर (अध्यक्ष)अजब सिंह प्रधान (उपाध्यक्ष )मनीष भाटी बीडीसी (कोषाध्यक्ष )नीरा डागूर ,सुरेंद्र सिंह नेगी ,सुनील गुप्ता ,राकेश चाणकय ,(वरिष्ठ उपाध्यक्ष )प्रमोद मिश्रा ,एडवोकेट नवीन चोधरी(सचिव)आदि लोग उपस्थित रहे ,पूरी टीम ने अपनी उपस्थिति में कार्य का शुभारंभ कराया।