>
>
विजन लाइव/ दादरी
श्री सनातन धर्म प्रचार सेवा समिति दादरी द्वारा आयोजित 100 कुंडीय महायज्ञ एवं श्रीमद् भागवत कथा के प्रथम दिन कलश यात्रा का आयोजन किया गया। कलश यात्रा परम पूजनीय त्रिंबकेश्वर चैतन्य जी व महाराज का गुरु प्रकाश चैतन्य जी महाराज के पावन सानिध्य में राधे फार्म हाउस से यज्ञ स्थल अग्रसेन इंटर कॉलेज पहुंची, जिसमें 25 तो माता बहनों ने कलश उठाएं कलश यात्रा के दौरान पूरे शहर का माहौल भक्ति लीन हो गया। तदोपरांत यज्ञ स्थल पर 101 यजमान द्वारा यज्ञ का पूजन किया। इस दौरान मुख्य यजमान रविंद्र मंगल सह परिवार, दादरी विधायक तेजपाल नागर सह परिवार, वरिष्ठ समाजसेवी एस के शर्मा सपरिवार उपस्थित रहे। समिति के अध्यक्ष संजीव गर्ग,संयोजक पवन बंसल, महामंत्री स्पर्श गोयल,सह संयोजक राजेश गर्ग, प्रवक्ता केशव गोयल, मीडिया प्रभारी सुधीर सक्सेना, रवि जिंदल, अंकित अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, पियूष गर्ग, अभिषेक कौशिक, दीपक शर्मा, मोहित गोयल, निकुंज कंसल, हिमांशु गोयल, चंद्रभान वशिष्ठ, संजय शर्मा, विकास वत्स, मनवीर भाटी, मोनू गर्ग, डॉ उमेश शर्मा, विजय बंसल, प्रदीप मंगल, कुसुम बंसल, पुष्प लता गर्ग, निधि बंसल, सुमन गर्ग, नेहा गोयल, राधिका बंसल, काव्या गर्ग, कोमल अग्रवाल, सारिका शर्मा, सीमा शर्मा आदि मौजूद थे।