>
>
स्कूल की उन्नति के लिए इस वर्ष से फ्रेंच भाषा व स्मार्ट कक्षाओं की शुरूआत भी कर दी गइ है : श्रीमती गार्गी घोष प्राधानाचार्या एस0डी0आर0वी0 कॉन्वेंट स्कूल
विजन लाइव/दनकौर
दनकौर स्थित एस0डी0आर0वी0 कॉन्वेंट स्कूल मेंं प्रतिवर्ष की भांति दिनाँक 13 अप्रैल 2022 को ‘ टॉपर्स ’ सम्मान समारोह एवं Plantation Drive सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में सत्र- 2020-21 में कक्षा 12 की कॉमर्स की छात्रा नीतू नागर को 96 प्रतिशत एवं विज्ञान वर्ग की छात्रा अनन्या अग्रवाल को 95.4 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर मोबाइल फोन एवं डिक्शनरी देकर सम्मानित किया गया। वहीं कक्षा 10 की छात्रा जागृति गोयल को 95.2 प्रतिशत , रमजा रईस व दिशा को 95 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर लैपटॉप एवं डिक्शनरी तथा प्रियांशी को 94.8 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर मोबाइल फोन एवं डिक्शनरी प्रदान करके सम्मानित किया गया। 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 18 विद्यार्थियों को स्मार्ट वाच व डिक्शनरी तथा 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को साइंटीफिक कैलकुलेटर व डिक्शनरी प्रदान किए गए। जब कि वृक्षारोपण अभियान के अर्न्तगत पौधा लगाने वाले 101 बच्चों को पौधे व मग देकर उनका उत्साह वर्धन किया गया साथ ही अध्यापिकाओं को भी पुरस्कृत किया गया। प्राधानाचार्या श्रीमती गार्गी घोष ने बताया कि स्कूल की उन्नति के लिए इस वर्ष से फ्रेंच भाषा व स्मार्ट कक्षाओं की शुरूआत भी कर दी गई है। इस मौके पर राम अवतार गोयल चेयरमैन रमेशचंद विद्यावती तम्बाकू वाले चैरीटेबल ट्रस्ट, दिल्ली,शशी गर्ग जनरल सैक्रेट्री रमेशचंद विद्यावती तम्बाकू वाले चैरीटेबल ट्रस्ट, दिल्ली, राकेश कुमार गर्ग अध्यक्ष श्री द्रोण गऊशाला समिति (रजि0) दनकौर, संजीव कुमार गुप्ता उपप्रबन्धक श्री द्रोण गऊशाला समिति (रजि0) दनकौर,मनीश अग्रवाल कोषाध्यक्ष श्री द्रोण गऊशाला समिति (रजि0) दनकौर और श्रीद्रोणगऊशालासमिति (रजि0) सदस्यों में सुशील कुमार मांगलिक, मुकुल बंसल, संजय कुमार गोयल उपस्थित रहे।