BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

लैंगिक न्याय को प्राप्त करने के लिए महिला और पुरुष दोनों को एक साथ आगे आना होगा- प्रोफेसर विश्व नाथ मिश्रा

 

>

किशोरी रमण महाविद्यालय मथुरा में अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर गोष्ठी का आयोजन किया गया

 


अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर  "इंटेलेक्चुअल डिसकोर्स ऑन जेंडर जस्टिस" विषय पर वर्चुअल वेबीनार

 


विजन लाइव/ मथुरा

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के शुभ अवसर पर किशोरी रमन महिला पी. जी. कालेज मथुरा के समाजशास्त्र विभाग द्वारा "इंटेलेक्चुअल डिसकोर्स ऑन जेंडर जस्टिस" विषय पर वर्चुअल वेबीनार का आयोजन किया गया। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉक्टर रागिनी अग्रवाल जी ने अतिथियों का स्वागत किया और  महाविद्यालय की आइक्यूएसी टीम मेंबर डॉ पल्लवी सिंह  ने अपने विचार प्रकट करते हुए समाज में महिला और पुरुष दोनों की समानता पर प्रकाश डाला। आयोजन की कन्वीनर डॉ कविता कनौजिया, को-कन्वीनर डॉ अनुपम मिश्रा, श्रीमतीआकांक्षा कुमारी एवं वंदना  रहे। वेबिनार के  मुख्य वक्ता प्रोफ़ेसर विश्वनाथ मिश्रा,डॉ अनीता वाजपेई ,डॉ सरोज कुमार ढल लखनऊ विश्वविद्यालय से जुड़े और विषय पर प्रकाश डालते हुए स्पष्ट किया कि लैंगिक न्याय को प्राप्त करने में महिला पुरुष दोनों को एक साथ आगे आना होगा, बच्चों की समानता के आधार पर परवरिश करनी होगी, महिलाओं को  शैक्षिक एवं आर्थिक रूप से मजबूत करना होगा, महिलाओं को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होना होगा और अपने साथ हो रहे अत्याचारों का विरोध करना होगा। इस आयोजन में लगभग 100 विद्यार्थियों एवं 50 शिक्षकों ने जुड़कर कार्यक्रम का लाभ उठाया।