>
विजन लाइव/गौतमबुद्धनगर
पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर के निर्देशानुसार कमिश्नरेट के थाना क्षेत्रों में अपर पुलिस उपायुक्तों एवं सहायक पुलिस आयुक्तों व थाना प्रभारियों के साथ आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत शांति समिति की मीटिंग की जा रही है। अपर पुलिस उपायुक्त नोएडा रणविजय सिंह व सहायक पुलिस आयुक्त 2 रजनीश कुमार द्वारा थाना फेस 1 पर एवं सहायक पुलिस आयुक्त सेन्ट्रल नोएडा तृतीय द्वारा थाना ईकोटेक तृतीय पर होली व शबे बरात के संबंध में शांति समिति की सभी सभ्रान्त व्यक्तियों के साथ मीटिंग की गई। जिसमें होलिका दहन, होली के संबंध में, शुक्रवार की नमाज आदि के संबंध में सविस्तार परिचर्चा की गई एवं शांतिपूर्वक त्यौहार को मनाए जाने हेतु अपील की गयी। अपर पुलिस उपायुक्त ग्रेटर नोएडा द्वारा थाना दनकौर व थाना दादरी पर आगामी त्यौहारों के सम्बन्ध में शांति समीति की मीटिंग की गयी। अपर पुलिस उपायुक्त ग्रेटर नोएडा द्वारा थाना दनकौर व थाना दादरी पर होली व शबे बरात के संबंध में थाना दनकौर व थाना दादरी पर अपर पुलिस उपायुक्त ग्रेटर नोएडा विशाल पाण्डेय द्वारा शांति समिति की मीटिंग की गई। जिसमें होलिका दहन, होली के संबंध में, शुक्रवार की नमाज आदि के संबंध में सविस्तार परिचर्चा की गई। उक्त मीटिंग के दौरान एसीपी 2, एसीपी 3, थाना प्रभारी दनकौर , प्रभारी निरीक्षक दादरी व अन्य पुलिस कर्मी उपस्थित रहें।