>
विजन लाइव/ सूरजपुर
थाना सूरजपुर पुलिस द्वारा उच्चाधिकारीगणों से अनुमति प्राप्त कर मुम्बई महाराष्ट्र जाकर थाना सूरजपुर पर पूर्व में पंजीकृत मु0अ0सं0 64/2022 धारा 457/380/411/427 भादवि तथा मु0अ0सं0 130/2022 धारा 457/380/411 भादवि में वाछिंत अभियुक्त अजय उर्फ अज्जू शर्मा पुत्र रामस्वार्थ शर्मा स्थायी पता ग्राम जिगनेहवा बाजार, थाना गुल्हौरा, जिला सिद्धार्थनगर उ0प्र0 वर्तमान पता चारकोप डिपो के सामने, साईं धाम, झोंपड पट्टी गली नं0-01, थाना चारकोप, कांदीवाली, पश्चिम मुम्बई, महाराष्ट्र को अभियुक्त के वर्तमान निवास स्थान से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के कब्जे से मु0अ0सं0 130/2022 धारा 457/380/411 भादवि से संबंधित चोरी किये गये मोबाइल में से 07 मोबाइल फोन तथा एक लैपटॉप बरामद हुए है। अभियुक्त द्वारा दिनांक 24/02/2022 की रात्री को अपने साथियों 1.शुभम मोर्या 2.प्रदुम्म वर्मा 3.राहुल पुत्र नत्थु 4.मिनेश के साथ मिलकर ग्राम देवला स्थित मोबाइल फोन की दुकान में चोरी की गयी थी तथा चोरी किये गये मोबाइल फोन व लैपटॉप को बेचने के लिए मुम्बई ले गया था। थाना सूरजपुर पुलिस द्वारा दिनांक 09.03.2022 को अभियुक्त अजय उर्फ अज्जू के साथियों 1.शुभम मोर्य 2. प्रदुम्म 3.राहुल 4.मिनेश को तिलपता गोलचक्कर से गिरफ्तार किया गया था तथा अभियुक्त अजय उर्फ अज्जू फरार चल रहा था।