BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

एडीएम वित्त ने रनहेरा शोर भूमि मामले में रविवार तक का समय किसानों को दिया

 

>

जेवर एयरपोर्ट के लिए चिन्हित भूमि पर कब्जा लेने के लिए पहुंचे अधिकारियों की किसानों से तीखी नांंक झोंक हुई और कब्जा नही लेने दिया गया


 

विजन लाइव/ जेवर एयरपोर्ट

भारतीय किसान यूनियन एवं रनहेरा गांव के लोग एडीएम वित्त के साथ ग्रेटर नोएडा नोएडा ग्रीन फील्ड इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राधिकरण गामा 2 में हुई नोएडा ग्रीन फील्ड इंटरनेशनल जेवर एयरपोर्ट के लिए चिन्हित भूमि पर कब्जा लेने के लिए पहुंचे अधिकारियों की किसानों से तीखी नांंक झोंक हुई और कब्जा नही लेने दिया गया। जेवर क्षेत्र के गांव रनहेरा के किसानों ने साफ किया कि शोर पट्टा भूमि को पहले तो प्रशासन ने जेवर एयरपोर्ट के लिए अधिग्रहित कर लिया और बगैर किसानों को मुआवजा दिए हुए कब्जा लेने पर उतारू हैं। जब कि किसानों ने प्रशासन के निर्णय के खिलाफ इलाहबाद हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। किसानों ने इस मौके पर उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्रियों को भी अलग अलग पत्र लिखें हैं। इनमें उत्तर प्रदेश सरकार की मंत्री बेबी रानी मौर्यनंदगोपाल नंदी और असीम अरूण को भी पत्र लिख गए हैं। किसानों में ज्यादातर लोग दलित समुदाय से आते हैं। किसानों ने पत्र में अवगत कराया है कि जेवर विधानसभा के अंतर्गत बन रहे जेवर एयरपोर्ट की कुछ जमीन पर किसानों को मुआवजे से वंचित रखा जा रहा हैप्राधिकरण की तरफ से इसकी वजह उक्त जमीन को शोर अथवा पट्टा सरकार की जमीन बताया जा रहा है जबकि उक्त जमीन पर किसानों की रजिस्ट्री व संकरमणीय दर्ज है। पूर्व में ऐसी जमीन का प्राधिकरण द्वारा किसानों को मुआवजा वितरित भी किया जा चुका है। लेकिन इस प्रोजेक्ट के दौरान किसानों के साथ यह सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। अतः ये भूमि दलित समाज समाज के कास्तकारों के नाम दर्ज हैऔर दलित समाज का बहुत भारी नुकशान व उत्पीडन हो रहा हैमाननीय से अनुरोध है इस और अपना ध्यान आकर्षित कर किसानों की इस समस्या का समाधान कराये/ पूर्व में आपकी सरकार समय.समय पर किसानों के हित में फैसले लेती रही है उसी को लेकर एडीएम वित्त में रविवार तक का समय किसानों को दिया है कि हम इस भूमि में कुछ हल निकाल देंगे तब तक कोई भी कार्य नहीं कराया जाएगा।   इस मौके पर उत्तर प्रदेश महासचिव पवन खटाना, अनित कसाना, सुभाष चौधरी, सुनील प्रधान, फिरेराम तोगर, सुभाष सिलारपुर सैकड़ों किसान मौजूद रहे।