BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

सिटी हार्ट अकादमी में होली पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया

विजन लाइव/ दादरी
दादरी के कठहेरा  रोड स्थित सिटी हार्ट अकादमी में  होली पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया। स्कूल की प्रधानचार्य रुचि भाटी ने बताया कि स्कूल प्रांगण में होली का पर्व मनाया गया। कोरोना में कमी के कारण लंबे समय बाद बच्चो ने खुलकर हर्षोउल्लाष से होली पर्व मनाया। बच्चे  सुबह से ही बहुत उत्साहित थे कि बहुत समय बाद इस तरह की आजादी से पर्व मनाएंगे। होली पर आधारित भिन्न भिन्न प्रस्तुतियां दी गयी, राधा कृष्ण पर आधारित प्रस्तुतियां दी गयी, बड़े बच्चो ने होली पर आधारित गीतों का गान किया, छोटे छोटे बच्चों ने फूलो की होली खेली व एक दूसरे को गुलाल का टीका लगा कर बधाई दी। स्कूल के बैंड ने मनमोहक धुनों से समा बांध दिया। स्कूल के डायरेक्टर संदीप भाटी ने सभी को होली पर्व की बधाई दी व सभी बच्चो से अपील की पानी कम से कम बर्बाद करे। जबरदस्ती किसी को रंग न लगाएं, केमिकल का प्रयोग न करे। घर पर सभी का स्वागत करे, गुलाल का टीका लगा कर बधाई दे व बड़ो के पैर छू कर आशीर्वाद ले। होली पर्व बड़ी सावधानी व हर्षोउल्लाष से पर्व मनाया।  इस दौरान शोभा भगत, शीतल वर्मा, आशिफ, साक्षी, अनमोल, आशीष, दीपशिखा, धर्मेन्द्र देव सिंह, रजनीश शर्मा, यश तिरपाठी, चंचल चंदेल, नूतन, नीतू, शोफ़िया, कोमल, सोनिका बिलाल, आरती शर्मा, रीता, अमिता परिदा, कोमल भाटी व आदि शिक्षकगण मौजूद रहे।