>
मुढ़ी बकापुर के ग्राम दिवस के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में मेघालय राज्य के राज्यपाल सतपाल सिंह मलिक को आमंत्रित किया
विजन लाइव/ग्रेटर नोएडा
पश्चिमी उत्तर प्रदेश में विभिन्न मुद्दों एवं भ्रष्टाचार मुक्त भारत का निर्माण करने हेतु कार्य कर रहे करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय मेघालय राज्य के महामहिम राज्यपाल सतपाल मलिक से मेघालय भवन दिल्ली में मुलाकात कर अपने पैतृक गांव मुढ़ी बकापुर (बुलंदशहर) के ग्राम दिवस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित करने के लिए निमंत्रण दिया। करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि जनपद बुलंदशहर के ब्लॉक लखावटी के अंतर्गत आने वाले गांव मुढ़ी बकापुर का ग्राम दिवस मनाने का कार्यक्रम अप्रैल माह के आखिरी सप्ताह में किया जाएगा। जिस तरह देश के वरिष्ठ समाजसेवी पदम भूषण अन्ना हजारे जी के पैतृक गांव रालेगण सिद्धि (महाराष्ट्र) में प्रत्येक वर्ष ग्राम दिवस मनाया जाता है उसी तर्ज पर मुढ़ी बकापुर के ग्राम दिवस के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में मेघालय राज्य के राज्यपाल सतपाल सिंह मलिक को आमंत्रित किया है। उन्होंने बताया कि ग्राम दिवस के अवसर पर गांव के सबसे बुजुर्ग पुरुष एवं महिला को मुख्य अतिथि सतपाल मलिक के यहां हाथों से नए वस्त्र एवं अन्य उपहार देकर सम्मानित कराकर इस परंपरा की शुरुआत होगी। ग्राम दिवस के अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में अच्छा कार्य करने वाले प्रतिभाओं को भी सम्मानित करेंगे। चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि ग्राम मुढ़ी बकापुर के ग्रामीणों के द्वारा गांव के बच्चों को पढ़ने के लिए बनाई गई निशुल्क आधुनिक पुस्तकालय में पढ़ने वाले बच्चों से भी मुलाकात करेंगे।