>
12 ओवर के निर्धारित खेल में 127 रन बनाये तो वही फैकल्टी टीम के सभी खिलाड़ी 88 के स्कोर पर ही सिमट कर रह गए
विजन लाइव/ग्रेटर नोएडा
जीएनआईओटी तकनीकी संस्थान में होली के उपलक्ष्य में हर वर्ष की तरह फैकल्टी और स्टाफ के बीच मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। मैंच का शुभारंभ संस्थान के निदेशक डॉ. धीरज गुप्ता ने टॉस उछालकर किया। फैकल्टी टीम के कप्तान डॉ. धीरज गुप्ता के टॉस जीता लेकिन पहले बैटिंग करने के लिए स्टाफ टीम को मैदान में उतारा और उन्होंने 12 ओवर के निर्धारित खेल में 127 रन बनाये तो वही फैकल्टी टीम के सभी खिलाड़ी 88 के स्कोर पर ही सिमट कर रह गए। इस खेल में स्टाफ टीम ने बाजी मारी तथा अपनी जीत दर्ज की। क्रिकेट मैच पूरी ऊर्जा एवं खेल भावना के साथ खेला गया। एक तरफ फैकल्टी टीम के कप्तान डॉ. धीरज गुप्ता ने अपनी टीम को प्रोत्साहित करते हुए अच्छा प्रदर्शन किया तो दूसरी तरफ स्टाफ टीम के कप्तान अनिल मढ़वाल ने बेहतरीन रणनीति से अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई। इस रोमांचक खेल में संस्थान के सभी शिक्षक एवं स्टाफ सदस्यों के साथ विद्यार्थिओं ने भी खेल का भरपूर आनंद लिया। जहाँ स्टाफ टीम के सभी सदस्यों ने अपनी जीत पर हर्ष जताया तो वही फैकल्टी टीम के सभी सदस्यों ने भी स्टाफ टीम को बधाई दी। सभी लोगों ने क्रिकेट मैच के बाद खुशनुमा माहौल में एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की हार्दिक शुभकामनाएं दी। जीएनआईओटी तकनीकी संस्थान के निदेशक डॉ. धीरज गुप्ता ने विद्यार्थियों को, बुराई पर अच्छाई एवं भाईचारे की जीत के सन्देश के साथ, सभी को इस पर्व को पूरे जोश एवम होश के साथ मनाने का संदेश दिया। जीएनआईओटी समूह के अध्यक्ष राजेश गुप्ता ने सभी शिक्षक, स्टाफ सदस्य एवं छात्रों को होलिकोत्सव की शुभकामनायें देते हुए जीवन में इनके रंगों को उतारने की प्रेरणा दी।