BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

ईवीएम और मतपत्र से छेड़छाड़ का प्रलाप शुरू



भाजपा को वोट की चोरी कर लोकतंत्र की हत्या नहीं करने देंगे: सपा
मौहम्मद इल्यास-" दनकौरी"/ ग्रेटर नोएडा
कल तक जो उत्तर प्रदेश चुनाव में जीत का दावा करते हुए नहीं थक रहे थे मतगणना शुरू होने से चंद समय पूर्व ही ईवीएम और मतपत्र से छेड़छाड़ का प्रलाप शुरू कर दिया है। गौतमबुद्धनगर में भी ईवीएम और मतपत्रों से छेड़छाड़ और मतगणना में गड़बड़ी आशंका को लेकर समाजवादी पार्टी ने बुधवार को स्वर्ण नगरी स्थित ग्रेटर नोएडा प्रेस क्लब में एक पत्रकार वार्ता का आयोजन किया ।  प्रेस वार्ता में उपस्थित पत्रकारों को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के प्रभारी फकीर चंद नागर ने कहा कि सुल्तानपुर सोनभद्र बरेली और बनारस में ईवीएम से संबंधित जो घटना घटित हुई है वह मतगणना के दिन बड़ी साजिश की तरफ इशारा कर रही है। ईवीएम खुलेआम जा रही हैं। मतपत्र कूड़ेदान में मिल रहे हैं। भाजपा मतगणना प्रभावित करके लोकतंत्र की हत्या करना चाहती है। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता भाजपा को वोट की चोरी कर लोकतंत्र की हत्या नहीं करने देंगे। इस मौके पर जिलाध्यक्ष इन्दर प्रधान ने कहा कि पंचायत चुनाव के दौरान भी भाजपा द्वारा बेईमानी कर जनादेश की हत्या करने का काम किया गया था। भाजपा के मंसूबों को कामयाब न होने देने के लिए समाजवादी पार्टी के हजारों कार्यकर्ता मतगणना स्थल पर उपस्थित रहेंगे। इस मौके पर समाजवादी पार्टी दादरी विधानसभा से प्रत्याशी एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता राजकुमार भाटी ने प्रेस वार्ता के माध्यम से पत्रकार बंधुओं एवं पुलिस- प्रशासनिक अधिकारियों से निष्पक्ष एवं ईमानदारी से काम कर लोकतंत्र की रक्षा करने की अपील की। इस मौके पर मुख्य रुप से सुनील भाटी, जगबीर नंबरदार, सुधीर तोमर, जिला प्रवक्ता रोहित सिंह बैसोया, सुनीता यादव, विपिन नागर , अवनीश भाटी, विकास तौंगड़, महेश भाटी, अनूप तिवारी, दीपक शर्मा, कुलदीप भाटी, सुमित नागर, गर्वित तलवार, दक्ष चौधरी, प्रदीप भाटी आदि मौजूद रहे।