विजन लाइव/ नोएडा
उत्तर प्रदेश में नोएडा के विकास के बारे में तमाम तरह के दावे किए जाते हैं लेकिन जमीनी स्तर पर जनसमस्याओं की भरमार है । हल्दोनी गांव में जाफर कॉलोनी में उत्कर्ष अस्पताल के आस पास बिना बरसात के भी बारह महीनों जलभराव रहने लगा है, इस वजह से चौतरफा गंदगी फैली हुई है, स्थानीय निवासियों का कहना है कि मच्छर जनित रोगों से आम जनता परेशान है, नाले का गंदा पानी खाली प्लॉटों व मकानों के इर्दगिर्द इकट्ठा होने से अनेकों मकान में सीलन आ रही है, जलभराव की वजह से कभी भी कोई हादसा हो सकता है। जल निकासी के लिए उचित कदम उठाए जाने की आवश्यकता है। इस दौरान सिम्मी भाटी, फिरोज, अकबर, मोमिन अंसारी, अनुज कुमार, अतुल तिवारी, शाहनवाज, निसार, यामीन अंसारी, सुरेश नागर, वकील कुरैशी, अमित कुमार, मोबिन अंसारी आदि ने बताया कि इस विकराल जनसमस्या के बारे में जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों से अनेकों बार शिकायत दर्ज कराई है लेकिन कही पर भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है, जलभराव से बचाने की गुहार लगाते हुए संगीता तिवारी ने कहा कि जीवनभर की जमापूंजी से एक मकान बनाया है और वो भी पानी भरने से खतरे में है।