>
थाना बीटा 2 पुलिस द्वारा घरों में ताला तोडकर चोरी करने वाला चोर से किया सामान बरामद
विजन लाइव/ ग्रेटर नोएडा
थाना बीटा 2 पुलिस द्वारा घरों में चोरी करने वाले अभियुक्त कुलदीप सिंह पुत्र विजेंद्र सिंह निवासी ग्राम रूपबास थाना दादरी जनपद गौतमबुद्ध नगर को चूहडपुर अंडर पास से मय चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने घटना का विवरण देते हुए बताया कि अभियुक्त शातिर किस्म का चोर है जो कि बंद पडे मकानों में रेकी करके घरेलू लोहा, प्लास्टिक, तांबा आदि धातुओं के सामान की चोरी करने का अपराधी है दिनांक करीब डेढ महिने पहले सिग्मा-2 स्थित एक बंद मकान का ताला तोडकर गैस सिलेंडर कम्बल व लोहे प्लास्टिक का सामान आदि चोरी करता है व दिनांक 25/2/2022 को अभियुक्त द्वारा सिल्वर ऑक सोसाइटी स्थित दो मकानों से पानी की टोंटी , नट , बोल्ट आदि लोहे का सामान चोरी किया था जिसको आज एक प्लास्टिक की पन्नी में 05 प्लास्टिक की टोटी ( जिनमें 04 सफेद व 01 सिल्वर रंग की), के साथ चूहडपुर अंडर पास से गिरफ्तार किया गया व अभियुक्त की निशादेही से जीरो पाइंट के नीचे स्थित झाडियों से 151 सरिया लोहे की छोटी-बडी, लोहे का पाइप 10, नल का पाइप 1 , नल की टोटी 02, नल के बोल्ट 09, सीलिंग फैन का पार्ट 01, लोहे की पट्टी 09, तार (इलेक्ट्रिक ,कॉपर , मोटा तार ) , 16 तार के छोटे-छोटे टुकड़े , इलेक्ट्रॉनिक पार्ट्स के टूटे-फूटे भाग , एल्युमिनियम के छोटे-छोटे टुकड़े 16 अदद पुराने खराब फोन , 4 टोटी प्लास्टिक (सफेद रंग) एक अदद टोटी प्लास्टिक (सिल्वर रंग) आदि छोटे-मोटे सामान को भी बरामद किया गया ।