>
विजन लाइव/ग्रेटर नोएडा
देश की आजादी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने एवं 1857 की क्रांति में आजादी का बिगुल बजाने के लिए अपने प्राणों को बलिदान करने वाले ग्रेटर नोएडा के जुनेदपुर निवासी क्रांतिकारी शहीद दरयाव सिंह गुर्जर की 212 वीं जयंती का कार्यक्रम क्यामपुर गांव में देवेंद्र नागर के आवास पर जयवीर पहलवान के नेतृत्व में किया गया। शहीद दरियाव सिंह गुर्जर जी की जयंती के अवसर पर क्षेत्र के सभी प्रमुख लोगों ने उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए। समाजसेवी चौधरी प्रवीण भारतीय एवं जुनेदपुर निवासी जयवीर पहलवान ने कहा कि अट्ठारह सौ सत्तावन की क्रांति में ब्रिटिश सरकार के खिलाफ बिगुल बजाने के कार्य में क्रांतिकारी शहीद दरयाव सिंह गुर्जर के नेतृत्व में क्षेत्र के सैकड़ों क्रांतिकारियों ने हिस्सा लिया था। चौधरी प्रवीण भारतीय ने कहा कि क्रांतिकारी शहीद दरयाव सिंह नागर जी की 212 वीं जयंती ग्रेटर नोएडा के क्यामपुर गांव में मनाई। उन्होंने बताया कि शहीद दरियाव सिंह गुर्जर ने देश की आजादी के लिए हंसते-हंसते बुलंदशहर के काले आम पर फांसी के फंदे को चूम लिया था। चौधरी प्रवीण भारतीय ने कहा कि देश की आजादी के लिए बलिदान होने वाले महापुरुषों के लिए ग्रेटर नोएडा एवं यमुना प्राधिकरण को उनके नाम से स्मारक बनाने चाहिए। जल्द ही क्षेत्र के लोग शहीद दरयाव सिंह गुर्जर जी के स्मारक की भी मांग करेंगे। इस दौरान रकम सिंह भाटी, पहलवान अमित भाटी, देवेंद्र नागर, जयवीर पहलवान, पवन पतलाखेड़ा, जितेंद्र पहलवान, जय भाटी, महेंद्र सिंह, पवन भाटी, गौसेवक राहुल गुर्जर, बलवीर प्रधान, रमेश चंद कसाना, नीरज भाटी, मुकेश पहलवान, आलोक सिंह आदि लोग मौजूद रहे।