>
विजन लाइव/ ग्रेटर नोएडा
जनता का जनादेश स्वीकार है। जिला प्रवक्ता समाजवादी
पार्टी गौतमबुद्धनगर रोहित सिंह बैसोया ने बयान जारी करते हुए कहा है कि इस बार समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पूरी ईमानदारी से जनता के
बीच जाकर काम किया था और हमें पूरी उम्मीद थी की हमें जनता का आशीर्वाद मिलेगा,
लेकिन
परिणाम आशा के अनुरूप नहीं आए। उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी का जनाधार बढ़ा
है। समाजवादी पार्टी परिणामों पर आत्म चिंतन करेगी और जो कमी रह गई है उस पर काम
करते हुए विपक्षी पार्टी होने के नाते जनता के हितों के लिए संघर्ष करेगी।