>
विजन लाइव/ग्रेटर नोएडा
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर रोटरी क्लब ग्रीन ग्रेटर नोएडा द्वारा सावित्रीबाई फुले इंटर कॉलेज कासना में सैनिटाइजेशन एवं हाइजीन जागरूकता अभियान के तहत विद्यालय में पढ़ने वाली छात्राओं को जागरुक किया व 350 छात्राओं को सेनेटरी पैड व जूस का वितरण किया गया। पूर्व क्लब अध्यक्ष प्रीति अग्रवाल ने छात्राओं को पीरियड के समय होने वाली समस्याओं को बेझिझक बताने व कपड़े की जगह सेनेटरी पैड का ईस्तेमाल करने की सलाह दी। रो0 मनोज गर्ग व रो0 सौरभ बंसल ने छात्राओं से महिला सशक्तिकरण पर ज़ोर देते हुए पढ लिखकर आत्मनिर्भर बनने की अपील की। क्लब अध्यक्ष रो0 अमित राठी ने बताया कि जागरुकता रैली में शामिल सभी छात्राओं को सेनेटरी पैड व जूस वितरित किये गये। कार्यक्रम में कॉलेज की प्रीति फोगट, सुधा , सोनिका मसदं, अनामिका व क्लब से निधि गर्ग, अंजलि बंसल, पिंकी कसाना, सरिता शर्मा, पूजा शर्मा, हिमानी वार्ष्णेय, सीमा भाटी, रितु जैन तथा क्लब सदस्य के के शर्मा, पवन भाटी, विजय शर्मा, अतुल जैन, शैलेश वार्ष्णेय उपस्थित रहे।