BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

अपर पुलिस उपायुक्त नोएडा के नेतृत्व में चैकिंग अभियान चलाते हुये पेट्रोल पम्पों का निरीक्षण किया गया

 

 

>





सहायक पुलिस आयुक्त द्वितीय सेन्ट्रल नोएडा द्वारा सर्राफा व पेट्रोल पम्प मालिकों के साथ सुरक्षा व्यवस्था को लेकर थाना बिसरख परिसर में की गयी मीटिंग

विजन लाइव/गौतमबुद्धनगर

पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर के निर्देशानुसार अपर पुलिस उपायुक्त नोएडा के नेतृत्व में नोएडा जोन के सभी थाना क्षेत्रों में चैकिंग अभियान चलाते हुये पेट्रोल पम्पों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सीसीटीवी कैमरों का निरीक्षण किया गया एवं अग्नि से सुरक्षा सम्बन्धित उपकरणों का निरीक्षण करते हुये निर्देशित किया गया कि यदि अधिक पैसों का लेन देन/बैंक में जमा आदि में पुलिस को सूूचित कर पुलिस के संरक्षण में ही धनराशि को बैंक में जमा कराया जाये एवं ग्राहकों के साथ मृदु व्यवहार किया जाये। डीसीपी सेंट्रल नोएडा के नेतृत्व में सहायक पुलिस आयुक्त द्वितीय सेन्ट्रल नोएडा द्वारा सर्राफा व पेट्रोल पम्प मालिकों के साथ सुरक्षा व्यवस्था को लेकर थाना बिसरख परिसर में की गयी मीटिंग। मीटिंग के दौरान पंट्रोल पम्प मालिकों व सर्राफा की दुकान मालिकों को निर्देशित किया गया की सीसीटीवी कैमरों को अवश्य लगवायें और यदि खराब है तो समय पर ठीक करायें जायें साथ ही व्यापारी व पेट्रोल पंप मालिकों/प्रबंधक से सुरक्षा संबंधी बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की एवं सुझाव भी मांगे। किसी प्रकार का विवाद होता है तो तत्काल नजदीकी पुलिस/डायल 112 पर सूचना देने के लिए कहा गया।