>
विजन लाइव/ ग्रेटर नोएडा
उत्तर प्रदेश में हो रही बोर्ड परीक्षा में कक्षा 12वीं के अंग्रेजी के पेपर लीक होने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष इन्दर प्रधान ने कहा कि उत्तर प्रदेश भाजपा सरकार के पिछले कार्यकाल में महत्वपूर्ण परीक्षाओं के पेपर लीक होने के कई मामले सामने आए थे और दूसरे कार्यकाल में आरंभ होते ही अब 12वीं कक्षा के अंग्रेजी का पेपर लीक हो गया है। इससे साफ प्रतीत होता कि उत्तर प्रदेश में नकल माफिया पूरी तरह हावी है। भाजपा सरकार में आये दिन हो रहे पेपर लीक के मामलों से छात्रों के भविष्य प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है और उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है। सुशासन को लेकर बड़े बड़े बात करने वाली भाजपा सरकार उत्तर प्रदेश में नकल रोकने में पूरी तरह नाकाम रही है।