>
विजन लाइव/ग्रेटर नोएडा
जिला न्यायालय सूरजपुर से एक वकील की बाइक चोरी किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। वकील ने बाइक चोरी की सूचना पुलिस को दे दी है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर वकील की बाइक की तलाश शुरू कर दी गई है। बिसरख कोतवाली क्षेत्र के गांव इटैडा गांव निवासी मनीष पाल पुत्र चंद्रपाल सिंह सूरजपुर जिला न्यायालय में वकालत करते हैं। सोमवार को वकील मनीष पाल बाइक संख्या डीएल 5 एसबीएस/8213 पर सवार होकर कचहरी आए थे। मनीष पाल वकील ने बाइक गली नंबर-10 के सामने स्टापर के पास पार्किंग की थी। जब कोर्ट का काम निपटा कर वकील बाइक के पास आए तो वहां पर बाइक नही थी। जब काफी खोजबीन के बाद भी बाइक नही मिली तो इस मामले की सूचना सूरजपुर कोतवाली में दी गई। सूरजपुर पुलिस ने बाइक चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी हैं।