>
विजन लाइव/ दनकौर
अखिल भारतीय किसान सभा के पदाधिकारियों ने दनकौर सिकंदराबाद रोड दनकौर कस्बे के नजदीक हीरालाल रामेश्वर दयाल ईट भट्टा की शिकायत जिलाधिकारी से की है। पत्र में जिलाधिकारी को अवगत कराया गया है कि भट्टा से दनकौर कस्बेवासियों को प्रदूषण हो रहा है,साथ ही बदबू और धूल मिट्टी से काफी ज्यादा परेशानी हो रही है। इसलिए चल रहे ईंट भट्टा को तत्काल रुप से बंद कराया जाए अन्यथा अखिल भारतीय किसान सभा धरना प्रदर्शन करके उसको बंद कराने काम करेगी। इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष नथीराम शर्मा, जिला अध्यक्ष धर्मवीर नागर, जिला उपाध्यक्ष अनुज नागर, जिला सचिव इरफान प्रधान, जिला सचिव अबरार आदि तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे।