BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

लॉयड कॉलेज में पांच दिवसीय रोजगार मेला सत्र -6 का 08 मार्च 2022 से शुभारम्भ N

  विजन लाइव/ ग्रेटर नोएडा
लॉयड इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी ग्रेटर नोएडा  में पांच दिवसीय "नियुक्ति-2022" रोजगार मेला सत्र -6,  दिनांक 08 मार्च 2022 से शुरू होकर  12 मार्च, 2022तक चलेगा। इस रोजगार मेले में भारत की नामचीन कम्पनियाँ जैसे  इंफोसिस, जीएसके, अल्केम, एरिस्टो फार्मास्युटिकल्स प्राइवेट लिमिटेड, फ्लिपकार्ट, डेकाथलॉन, अरबो फार्मास्यूटिकल्स, जुबिलेंट फूड वर्क्स लिमिटेड, एसबीआई क्रेडिट कार्ड, एचडीबी बैंक, बजाज मोटर्स, वेल्थ क्लिनिक प्राइवेट लिमिटेड, सैसन कंपोनेंट्स एंड सॉल्यूशंस, प्रीतम इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड . लिमिटेड, ईस्ट इंडिया टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड, मेरिल फार्मा प्राइवेट लिमिटेड, मेसर्स एसीसी लिमिटेड, बायोडील फार्मा, न्यूट्रिल्फी इंडिया प्रा० लिमिटेड, ई- रिसोर्स इंफोसोल्यूशंस, सिद्धि इन्फोनेट, एनआईपीए, डिक्सन टेक्नोलॉजी, पॉलिसी बाजार, पैसा बाजार, कॉग्निजेंट, जस्ट डायल, 24x7  जैसी 54  कंपनियां योग्य अभ्यर्थियों को रोजगार प्रदान करेंगी। मीडिया प्रवक्ता असिस्टेंट प्रोफेसर योगेश प्रताप सिंह ने बताया कि इस रोजगार मेले में भारत के असम, बिहार, चंडीगढ़, छत्तीसगढ़, दिल्ली, हरियाणा, जम्मू और कश्मीर, झारखंड, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, पंजाब, राजस्थान, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल जैसे 17 राज्यों के नामचीन संस्थान जैसे  दिल्ली विश्वविद्यालय, जामिया हमदर्द, डीपीएसआरयू, गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय, कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, एबीईएसआईटी, एक्यूरेट, एमिटी विश्वविद्यालय, महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय, बीएस अनंगपुरिया, भारती विद्यापीठ विश्वविद्यालय, हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय, प्रबंधन अध्ययन केंद्र, जामिया मिलिया इस्लामिया, डिब्रूगढ़ विश्वविद्यालय, राम विश्वविद्यालय, जीएल बजाज संस्थान, गलगोटिस विश्वविद्यालय, गौतम बौद्ध विश्वविद्यालय, हरियाणा स्कूल ऑफ बिजनेस, एचआईएमटी, हिंदू कॉलेज, हाई-टेक, आईईसी, आईटीएस, भारती विद्यापीठ पेठ विश्वविद्यालय, इस्लामिया कॉलेज ऑफ कॉमर्स, आईटीएस कॉलेज, जेसी बोस विज्ञान और इंजीनियरिंग विश्वविद्यालय, जयपुरिया बिजनेस स्कूल, केआईईटी, लिंगायस विद्यापीठ, मंगलायतन विश्वविद्यालय, राम विश्वविद्यालय, रमेश संस्थान, एसजीटी विश्वविद्यालय, शारदा विश्वविद्यालय, शोभित विश्वविद्यालय जैसे  176 कॉलेजों प्रतिभागितयों के 1933 पंजीकरण प्राप्त हुए हैं ।