BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

निशुल्क नेत्र शिविर में 50 रोगियों के नेत्रों की जांच की गई और 13 लोगों को मोतियाबिंद के ऑपरेशन हेतु चयनित किया

 


धर्मार्थ जन सेवा समिति दनकौर के तत्वाधान में 13 अप्रैल- 2022 को फिर अगला निशुल्क नेत्र शिविर व वार्षिक सम्मान समारोह होगाः ठाकुर भूपेंद्र सिंह भाटी

 


विजन लाइव/दनकौर

धर्मार्थ जन सेवा समिति दनकौर के तत्वाधान में  दिनांक 13 मार्च- 2022, दिन रविवार को ग्राम भट्ठा पारसौल उदय गार्डन स्थित निशुल्क नेत्र शिविर लगाया गया। नेत्र शिविर का शुभारंभ गलगोटिया यूनिवर्सिटी के एचओडी आई डिपार्टमेंट प्रो0 डा0 विकास श्रीवास्तव ने फीता काट कर किया। इस मौके पर धर्मार्थ जनसेवा समिति के अध्यक्ष ठाकुर भूपेंद्र सिंह भाटी और गलगोटिया यूनिवर्सिटी आई डिपार्टमेंट के प्रशिक्षु उपस्थित थे। इन आई डिपार्टमेंट के प्रशिक्षुओं ने एचओडी आई डिपार्टमेंट प्रो0 डा0 विकास श्रीवास्तव के निर्देशन रोगियों के नेत्रों की जांच की। जब कि बीपी और शुगर की जांच श्री कृष्णा लाइफ लाईन हॉस्पिटल ग्रेटर नोएडा से आए बंटी और अरूण कुमार ने की। धर्मार्थ जन सेवा समिति के अध्यक्ष ठाकुर भूपेंद्र सिंह भाटी ने बताया कि 13  सिंतबर-2021 से शुरू होकर प्रतिमाह की 13 तरीख को 13 अप्रैल-2022 तक यह निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया जाता रहेगा। उन्होंने बताया कि अब धर्मार्थ जन सेवा समिति दनकौर के तत्वाधान में अगला नेत्र शिविर 13 अप्रैल-2022 को फिर लगेगा और साथ ही वार्षिक सम्मान समारोह भी उसी दिन आयोजित किया जाएगा। इस मौके पर मास्टर गौरीदत्त शर्मा सक्का, मास्टर फतेहचद चंद शर्मा ठसराना, लेक्चर ओपी अग्रवाल, टेकचंद अमीपुर, राजेंद्र शर्मा उंची दनकौर,  मुकेश कुमार गर्ग और ठाकुर मनवीर भाटी एलआईसी एजेंट दनकौर ने भी सहयोग किया। धर्मार्थ जन सेवा समिति के सदस्य ठाकुर मनवीर सिंह भाटी ने नेत्र शिविर में कोरोना गाइड के रूप में कार्य किया, सभी का सैनाईज कराया और मॉस्क दिए तथा 2 की गज की दूरी बनाए रखने के हिदायत दी।