BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

जी.एन.आई.ओ.टी में वार्षिक खेल उत्सव "स्पर्धा-2022" के समापन पर विजेताओं को सम्मानित किया

 

>

वार्षिक खेल उत्सव "स्पर्धा-2022" के समापन पर डॉ. धीरज गुप्ता(निदेशक) ने सभी खेल प्रतिभागिओं में सकारात्मक सोच एवं खेल के प्रति समर्पण पर खुशी व्यक्त की

 



विजन लाइव/ ग्रेटर नोएडा

जी.एन.आई.ओ.टी तकनीकी संस्थान के प्रांगण में 28 फरवरी 2022 से चल रहे वार्षिक खेल उत्सव "स्पर्धा-2022" का आज अंतिम दिन पर सभी प्रतिभागियों का शानदार प्रदर्शन रहा, तत्पश्चात पुरस्कार सम्मान समारोह में संस्थान के चेयरमैन  राजेश गुप्ता,  जे. एस. रावल (मैनेजमेंट मेंबर) डॉ. धीरज गुप्ता (निदेशक), डॉ. अनिल मधवाल (रजिस्ट्रार), डॉ. राजेश पाठक, डॉ. इक़बाल खान,  डॉ. अनुरंजन मिश्रा, डॉ. बी एस चौहान द्वारा विजेताओं को पुरस्कार से सम्मानित किया गया।  अंतिम दिन खेल उत्सव में बास्केटबॉल, वॉलीबाल, फुटबॉल, खो-खो, कबड्डी, रस्साकशी, बैडमिंटन, शतरंज, कैरम, टेबल टेनिस, एथलेटिक्स खेल आदि प्रतियोगिताओं के अंतिम चरण के खेल संपन्न हुए। कुछ खेलों के प्रथम पुरस्कार विजेता इस प्रकार हैं : टेबल टेनिस - बालक में सचिन तो बालिका में श्रेया, शतरंज - बालक में सुशांत तो बालिका में आरती,  गोला फैंक - बालक में आनंद प्रकाश तो बालिका में सुनीता।  भाला फैंक - बालक में सिद्धार्थ तो बालिका में सुनीता। 800 एवं 1500 मीटर दौनों दौड़ में - बालक में प्रणव तो बालिका में एंजिला। कैरम - बालिका में सुरभि ने बाजी मारी। रस्साकशी - बालक में ई.सी. ब्रांच तो बालिका में सी. एस. ब्रांच। वॉलीबाल - बालक में सी. एस. ब्रांच विजेता रही तो खो-खो बालिका में सी. एस. ब्रांच विजेता रही। बैडमिंटन डबल - बालक में अभिजीत और कुलदीप तो बालिका में विधी और सुरभि ने बाजी मारी। वार्षिक खेल उत्सव "स्पर्धा-2022" के समापन पर डॉ. धीरज गुप्ता(निदेशक) ने सभी खेल प्रतिभागिओं में सकारात्मक सोच एवं खेल के प्रति समर्पण पर खुशी व्यक्त की और सभी विजेताओं को उनकी उपलब्धियों के लिए बधाई दी, साथ ही स्पोर्ट्स के संयोजक एवं उनकी पूरी टीम को शानदार सामंजस्य पूर्ण एवं कुशल व्यवस्था के लिए सभी को धन्यवाद दिया।