>
विजन लाइव/ ग्रेटर नोएडा
एनआईईटी, ग्रेटर
नोएडा संस्थान में स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन के राष्ट्रीय स्तर पर होने वाले फाइनल
राउंड में भाग लेने के लिए टीमों का चयन करने हेतु दो दिवसीय इंटरनल हैकाथॉन
प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया 8 मार्च 2022 को किया गया
था। इसमे कुल 38 टीमों ने भाग लिया । इस वर्ष का स्मार्ट इंडिया
हैकाथॉन कंपटीशन भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा आयोजित किया जा रहा है
जिसमें युवा छात्रों को 559 समस्याओं के विवरण दिए गए हैं जिनमें से 457 सॉफ्टवेयर पर आधारित हैं और 102 हार्डवेयर पर आधारित हैं
। यह समस्याएं भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, इसरो, डीआरडीओ और अन्य सरकारी
विभागों द्वारा दी गई है। एनआईईटी संस्थान में 28 टीम सॉफ्टवेयर क्षेत्र
में प्रतिस्पर्धा के लिए अपनी जगह बनाने के लिए कठिन संघर्ष कर रही हैं जबकि
हार्डवेयर प्रतियोगिता के लिए 10 टीमों ने अपना नामांकन
किया है। दो दिवसीय इंटरनल हैकाथॉन के दूसरे दिन 9 मार्च 2022 को हार्डवेयर प्रतियोगिता के लिए 10 टीमों ने हिस्सा लिया। हार्डवेयर प्रतियोगिता में रोबोटिक्स एंड ड्रोन्स, स्मार्ट ऑटोटोमेशन, रिन्यूवेबल/सस्टेनेबल एनर्जी तथा डिजास्टर मैनेजमेंट थीम्स के अंतर्गत 8 समस्या
विवरणों पर प्रतिभागियों ने अपने प्रदर्शन प्रस्तुत किए। आज का दिन इस आंतरिक
प्रतियोगिता का निर्णायक दिन होगा और ग्रांड फ़िनाले में हिस्सा लेने के लिए कुल 15
टीमों का चयन किया जाएगा। इस वर्ष प्रतियोगिता के नियम
के मुताबिक केवल 10 टीम ही एक संस्थान से चयनित की जा सकती हैं तथा 5 टीमों को प्रतीक्षा सूची
में रखा जा सकता है। इन 15 टीमों में से 10 टीमें सॉफ्टवेयर तथा हार्डवेयर संस्करण के लिए
ग्रांड फ़िनाले में प्रवेश के लिए अर्ह होंगी तथा 5 टीमें प्रतीक्षा सूची में
रहेंगी।
इंटरनल हैकाथॉन प्रतियोगिता के दूसरे दिन एनआईईटी के एग्जीक्यूटिव
वाईस प्रेजिडेंट श्री रमन बत्रा, डॉ विनोद काप्से, निदेशक (अकादमिक) डॉ बी सी
शर्मा, निदेशक (प्रोजेक्ट्स एंड प्लानिंग)
डॉ प्रवीण पचौरी, डीन डॉ रेखा कश्यप, प्रो पंकज त्यागी, प्रो कुमुद सक्सेना, प्रो प्रियंका चंदानी, प्रो रितेश रस्तोगी, प्रो विनीत वर्मा, श्री
मयंक दीप खरे, श्री आशुतोष कुमार सिंह, श्री संजय मौर्य आदि लोग
उपस्थित रहे तथा प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम के सफलतापूर्वक
आयोजन में प्रो अदिति मट्टू, राहुल
शर्मा और विवेक रंजन तथा प्रो ईशू का विशेष सहयोग रहा। एनआईईटी
के एग्जीक्यूटिव वाईस प्रेजिडेंट रमन बत्रा ने रजिस्ट्रेशन टीम तथा आयोजन समिति के छात्र-सदस्यों
रक्षित, मयंक, दीपक, जयश्री, मैत्री तथा मुस्कान आदि के द्वारा
संस्थान की मुख्य आयोजन समिति को सहयोग प्रदान करने की सराहना की।