BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

जी.एन.आई.ओ.टी कॉलेज में वार्षिक खेल उत्सव "स्पर्धा-2022" संपन्न


100 मीटर बालक/बालिका दौड़ में प्रतिभागियों ने शानदार प्रदर्शन किया
खेल उत्सव "स्पर्धा-2022" का  मुख्य अतिथि  श्रीमती प्रकाशी तोमर(इंडियन शार्प शूटर, स्त्री शक्ति पुरस्कार अवार्डी ) ने शुभारंभ  किया
विजन लाइव/ ग्रेटर नोएडा
 जी.एन.आई.ओ.टी तकनीकी संस्थान के प्रांगण में चल रहे वार्षिक खेल उत्सव "स्पर्धा-2022" पर मुख्य अतिथि माननीय श्रीमती प्रकाशी तोमर(इंडियन शार्प शूटर, स्त्री शक्ति पुरस्कार अवार्डी ) और विशिष्ठ अतिथि सुश्री अनु तोमर(ऐसियन गोल्ड मेडलिस्ट इन राइफल शूटिंग) ने संस्थान के चेयरमैन  राजेश गुप्ता, बजरंग लाल गुप्ता (वाईस चेयरमैन), डॉ. धीरज गुप्ता (निदेशक, जीएनआईओटी तकनीकी संस्थान), डॉ. सविता मोहन, डॉ. राजेश पाठक, डॉ. रुद्रेश पांडेय, डॉ. इक़बाल खान के साथ दीप प्रज्वलित करके खेलों के अंतिम चरण की प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। मीडिया प्रवक्ता प्रोफेसर मनोज कुमार गुप्ता ने बताया कि  इस वार्षिक खेल उत्सव "स्पर्धा-2022" का शुभारंभ दिनांक 28 फरवरी 2022 को हुआ था।  कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती प्रकाशी तोमर ने अपने अनुभव साझा करते हुए छात्र -छात्राओं को खेल प्रतियोगिताओं में अधिक से अधिक भाग लेने के लिए प्रेरित किया। विशिष्ठ अतिथि सुश्री अनु तोमर ने भी सभी खेल प्रतिभागिओं का न केवल आत्मबल बढ़ाया बल्कि बालक/बालिकाओं को राष्ट्रीय खेलों में अपनी भागीदारी बढ़ाने के लिए कहा। डॉ. धीरज गुप्ता ने सभी अतिथिओं का स्वागत करते हुए, सभी खेल प्रतिभागिओं में सकारात्मक सोच एवं खेल के प्रति समर्पित भाव रख कर खेलने पर बल दिया। खेल उत्सव के अंतिम चरण में 100 मीटर बालक/बालिका दौड़ में प्रतिभागियों ने शानदार प्रदर्शन किया।  बालकों की 100 मीटर की दौड़ में- कार्तिक ने प्रथम, प्रणव ने दूसरा तथा अर्नव ने तीसरा स्थान प्राप्त किया तो वही बालिकाओं की 100 की दौड़ में, वर्षा प्रथम, प्रीती ने दूसरा तो निशा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। विजेताओं को मैडल से सम्मानित किया गया।  संस्थान समूह के चेयरमैन  राजेश गुप्ता ने सभी अतिथिओं का हृदय से धन्यवाद करते हुए सभी खेल प्रतियोगिओं को राज्य एवं राष्ट्र स्तर के खेलों में खेलने के लिए हर संभव सहयोग का आस्वाशन देते हुए शुभकामनाएं दीं।  खेल उत्सव के अवसर पर विद्यार्थी, शिक्षकों के साथ-साथ अनेक गणमान्य लोगों ने खेलों में प्रतिभागिओं का उत्साह बढ़ाया।