>
पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर के निर्देशानुसार एसीपी-2 नोएडा द्वारा होलिका दहन स्थलों पर पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च करते हुये सभी महत्वपूर्ण स्थानों, भीड़भाड़ वाली जगहों व बाजारों में लगातार पेट्रोलिंग की जा रही है। होलिका दहन के पर्व के दृष्टिगत बाजारों व सार्वजनिक स्थानों पर लोगों की काफी भीड़ जमा है। इसी के दृष्टिगत एसीपी- 2 नोएडा द्वारा थाना फेस 1 क्षेत्रान्तर्गत होलिका दहन स्थलों पर पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च करते हुये सभी महत्वपूर्ण स्थानों, भीड़भाड़ वाली जगहों व बाजारों में लगातार पेट्रोलिंग की जा रही है। उनके द्वारा बाजार में संदिग्ध प्रतीत हो रहे एवं सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वाले लोगों की चेकिंग की जा रही है। ड्यूटी पर नियुक्त पुलिसकर्मियों को बाजार व भीड़भाड़ स्थानों पर कड़ी नजर रखते हुए महिलाओं को पूर्णतः सुरक्षित माहौल प्रदान करने तथा शिकायतों पर तत्काल कार्यवाही करते हुए तत्काल कार्रवाई हेतु भी निर्देशित किया गया है।