>
विजन लाइव/ग्रेटर नोएडा
दिनांक 24 मार्च से प्रारंभ हो रहे यूपी बोर्ड परीक्षा के दृष्टिगत आज दिनांक 22/03/2022 को अपर पुलिस उपायुक्त ग्रेटर नोएडा विशाल पांडे द्वारा थाना जेवर व थाना रबूपुरा क्षेत्र के अंतर्गत 10 स्कूलों का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया। उनके द्वारा सभी विद्यालय के प्रधानाचार्य के साथ मीटिंग की गई एवं उनसे बातचीत करते हुए कुछ जरूरी दिशा निर्देश भी दिए गए। उनके द्वारा स्कूल के गेट पर ही महिला अभ्यर्थियों की चेकिंग हेतु एक कैनोपी बनाने, मोबाइल के रखने के लिए एक अलग स्टॉल बनाने हेतु निर्देशित किया गया। प्रश्न पत्रों व उत्तर पुस्तिका की सुरक्षा व्यवस्था में लगे पुलिसकर्मियों की चेकिंग की गई व उनको सुरक्षा संबंधी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। आगामी बोर्ड परीक्षा की शुचिता को बनाए रखने के लिए संबंधित पुलिस अधिकारियों को निर्देश देकर संवेदनशील किया गया। इस दौरान एसीपी चतुर्थ ग्रेटर नोएडा, प्रभारी निरीक्षक जेवर व थाना प्रभारी रबूपुरा मौजूद रहे।