09 बैट्री ,01 एल0ई0डी0 LLOYD कम्पनी ,एक अदद स्टेप्लाईजर VIRG0 कम्पनी का ,एक तिजौरी (अलमारी ) ,03 खाता बही व एक जैवलर्स की कैटलाँग व 12 हजार रूपये नगद ,01 तमंचा 315 बोर 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर व 02 चाकू नाजायज व घटना मे प्रयुक्त स्विफ्ट डिजायर कार व 02 कार स्विफ्ट बरामद
विजन लाइव/ ग्रेटर नोएडा
थाना दादरी पुलिस द्वारा दिनांक 04.03.2022 को 04 चोर व 02 कबाडियो को चोरी के माल सहित चिटहैरा पैट्रोल पम्प के सामने से गिरफ्तार किया गया है । चेकिंग के दौरान 06 अभियुक्त 1. दीपक पुत्र ब्रजमोहन निवासी ग्राम चिटहैरा थाना दादरी गौतमबुद्धनगर 2.मगंल भाटी उर्फ मंगा पुत्र श्री हाकम निवासी ग्राम चिटहैरा थाना दादरी गौतमबुद्धनगर 3.राहुल उर्फ पोंका पुत्र रमेशचन्द्र निवासी ग्राम चिटहैरा थाना दादरी गौतमबुद्धनगर 4.मोन्टू उर्फ अभिषेक पुत्र जगवीर निवासी ग्राम चिटहैरा थाना दादरी गौतमबुद्धनगर 5.फरीद (कबाडी ) पुत्र बन्ने मिया निवासी कुम्हार मौहल्ला नई बस्ती थाना छर्रा जिला अलीगढ हाल पता ग्राम चिटहैरा पैट्रोल पम्प के सामने थाना दादरी गौतमबुद्धनगर 6.अरशद उर्फ सोनू (कबाडी) पुत्र मौहम्मद उस्मान निवासी नई आबादी चाँद मस्जिद थाना दादरी गौतमबुद्धनगर को फरीद कबाडी की दुकान ग्राम चिटहैरा से समय करीब 4.55 बजे चोरी के 09 अदद बैट्री ,01 अदद एल0ई0डी0 टीवी LLOYD कम्पनी ,एक अदद स्टेप्लाईजर VIRG0 कम्पनी का ,एक अदद तिजौरी (अलमारी ) ,03 अदद खाता बही व एक जैवलर्स की कैटलाँग व 12 हजार रूपये नगद ,01 अदद तमंचा 315 बोर 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर व 02 अदद चाकू नाजायज व घटना मे प्रयुक्त स्विफ्ट डिजायर कार नं0 UP-16-BF-6887 व 02 अदद कार स्विफ्ट के साथ 06 अभियुक्त को किया गिरफ्तार ।मौके से चोरो का एक साथी योगेश उर्फ गंगा पुत्र उदयवीर निवासी अज्ञात मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया जिसकी तलाश के लिए टीमे गठित कर दी गयी है । उपरोक्त अभियुक्त गण के विरूद्ध गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर मु0अ0स0 120/2022 धारा 411/413/414 भादवि व मु0अ0स0 121/2022 धारा 3/25 आयुध अधि0 मु0अ0स0 122/2022 धारा 4/25 आयुद अधि0 व मु0अ0स0123/2022 धारा 4/25 आयुध अधि0 पंजीकृत किया गया ।