>
50,000/- रूपये नगद, 03 सफेद धातु के सिक्क, 02 जोडी पाजेब सफेद धातु, 01 गाडी एलकेजर रजि0न0 यू0पी0 16 सीवाई 9094 बरामद
विजन लाइव/ थाना बिसरख
बिसरख पुलिस द्वारा, बन्द पडे फ्लेटो/घरों में चोरी करने वाले 03 चोर/अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 1. सोने व चांदी के आभूषणो को बेचकर प्राप्त रूपयो मे से 50,000/- रूपये नगद, 03 सफेद धातु के सिक्क, 02 जोडी पाजेब सफेद धातु, 01 गाडी एलकेजर रजि0न0 यू0पी0 16 सीवाई 9094 बरामद किया गया । बंद पडे फ्लैटो/घरों में चोरी करने वाले 03 चोर अभियुक्तों 1. इमरान पुत्र भूरा नि0 प्लाट न0 80 साईगार्डन नियर ताज प्लेस साहबेरी थाना बिसरख गौतमबुद्धनगर 2. सरफराज उर्फ जुल्फिकार पुत्र मोहम्मद अकबर नि0 मोहल्ला करूला थाना कटघर जिला मुरादाबाद वर्तमान पता साई उपवन सोसाइटी पुराना हैवतपुर थाना बिसरख जनपद गौतमबुद्धनगर 3. राकेश उर्फ राजन पुत्र सीताराम नि0 स्याना अड्डा चौराहा थाना नई मण्डी जिला बुलन्दशहर को हनुमान मन्दिर चौराहे के पास से थाना बिसरख पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना बिसरख पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 018/2022 धारा 380/454/411 भादवि पंजीकृत है। अभियुक्तों द्वारा सोसायटी के फ्लेटो की रेकी की जाती थी जिसमे अभियुक्तगणो द्वारा ऐसे फ्लेटो को निशाना बनाया जाता था जिसके मालिक अपने फ्लेटो का ताला बन्द कर किसी काम से बाहर चले जाते थे। उन फ्लेटो का ताला तोडकर अभियुक्तों द्वारा कीमती आभूषण व नकदी व अन्य कीमती सामान चोरी किया जाता था। इसी क्रम में अभियुक्तगणो द्वारा दिनांक 06.01.2022 को थाना बिसरख क्षेत्र की सुपरटेक ईकोविलेज 1 सोसायटी मे ताला बन्द फ्लेट से सोने व चांदी के कीमती आभूषण चोरी किये थे ।