BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

पुलिस द्वारा 02 अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरफ्तार किये

 

>

 

पुलिस द्वारा  कब्जे से चोरी की 03 मो0सा0 व अवैध शस्त्र बरामद

 


विजन लाइव/ थाना सेक्टर-58

थाना सेक्टर-58 नोएडा पुलिस द्वारा वाहन चोर गैंग के 02 सदस्यो 1. अकबर पुत्र सलीम निवासी बी-543 गली नं0 04, राजवीर कालोनी थाना गाजीपुर शाहदरा दिल्ली 2. हरिओम पुत्र महीपाल निवासी सपेरा बस्ती घडौली गांव थाना गाजीपुर दिल्ली को मामूरा कट के पास से गिरफ्तार से किया गया है,अभियुक्तों के कब्जे से चोरी की 03 मोटर साईकिल, 01 तमंचा मय 03 जिन्दा कारतूस व 02 खोखा कारतूस 315 बोर बरामद हुये है। दोनो अभियुक्त हरिओम ने बताया कि में लगभग 11-12 बार जेल जा चुका हूं। इसी प्रकार अकबर ने बताया कि मैने 5-6 बार लूट/चोरी की घटना में जेल जा चुका हूं। अवैध शस्त्र व कारतूसो के विषय में पूछा गया तो अकबर व हरिओम ने बताया कि किसी भी चोरी व लूट की घटना में हम लोगो को शस्त्र व कारतूस नदीम रेहटल व खालिद ही उपलब्ध कराते है।