>
चुनाव का परिणाम कुछ भी हो लेकिन आम आदमी के हक की लड़ाई अनवरत जारी रहेगी- संजय सिंह (तुगलपुर)
विजन लाइव/ग्रेटर नोएडा
आज आम आदमी पार्टी के दादरी प्रत्याशी संजय सिंह (तुगलपुर) ने कृष्णा गार्डन तुगलपुर, ग्रेटर नोएडा में पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओ और परिवार के सदस्यों तथा दादरी विधानसभा के लिए चुनाव में सहयोग करने वालों का धन्यवाद किया। इस अवसर पर संजय तुगलपुर ने कहा कि चुनाव का परिणाम कुछ भी हो लेकिन आम आदमी के हक की लड़ाई अनवरत जारी रहेगी।फ्लैट बायर्स की लड़ाई,किसानों की लड़ाई को मजबूती से लड़कर उन्हें उनका हक और न्याय दिलाया जाएगा। कार्यकर्ताओ को अब लड़ाई तेज करनी है क्योंकि स्थानीय निकाय के चुनाव भी नजदीक है। जिलाध्यक्ष भूपेंद्र जादौन ने भी सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं का चुनावो में सहयोग करने के लिए धन्यवाद किया। जिला महासचिव संजीव निगम ने बताया कि इस अवसर पर सांसद संजय सिंह के पिताजी ,कला एवं सांस्कृतिक प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष बोईशाली सिन्हा, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष अनिल चेंची,जिला प्रवक्ता प्रो ए के सिंह,प्रकोष्ठों प्रदेश पदाधिकारियों में प्रदेश उपाध्यक्ष गुड्डू यादव,प्रदेश सचिव कुलदीप कुमार और जिलाध्यक्ष राहुल सेठ,दिलदार अंसारी,सुनील कुमार और काफी संख्या में पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।