>
विजन लाइव/ गौतमबुद्वनगर
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आयोजित आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने हेतु मा0 जनपद न्यायाधीश गौतमबुद्वनगर की अध्यक्षता में जनपद गौतमबुद्वनगर के विभिन्न विभागो के पदाधिकारियों साथ बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उपस्थित अधिकारीगणों को राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों को चिन्हित करने तथा नोटिस आदि भिजवाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये तथा बैंक ऋण से संबंधित मामलों के सुलभ निस्तारण हेतु जिला अग्रणि प्रबंधक व बैंक प्रंबधकों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुये प्री-लिटीगेशन स्तर पर अधिक से अधिक मामलों को चिन्हित कर राष्ट्रीय लोक अदालत में लगाये जाने हेतु निर्देशित किया गया। राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने हेतु अपने-अपने क्षेत्रों में व्यापक प्रचार-प्रसार करवाने हेतु भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। उक्त बैठक में माननीय जनपद न्यायाधीश अशोक कुमार सप्तम के साथ राजीव कुमार वत्स, अपर जिला जज/नोडल अधिकारी, राष्ट्रीय लोक अदालत, जयहिंद कुमार सिंह, सचिव पूर्णकालिक, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्रीमती कोमल पंवार, डिप्टी कलेक्टर/नोडल अधिकारी, राष्ट्रीय लोक अदालत, उमेश चन्द निगम, डिप्टी कलैक्टर, धर्मेन्द्र सिंह, नगर मजिस्ट्रेट, गणेश प्रसाद शाह, पुलिस उपायुक्त यातायात, एलामरन, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त, यातायात, वेदरत्न कुमार, जिला अग्रणि प्रबंधक, रामेन्द्र सिंह, सब रजिस्ट्रार, दीपक कुमार शाह, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी, अखिलेश कुमार, श्रम विभाग, राकेश चैहान, जिला सूचना अधिकारी, श्रीमती सोनल कुशवाहा, अकांउट आफिसर, भारतीय संचार निगम लिमिटेड, श्रीमती तुलिका मुखर्जी, सिनियर मैनेजर, बैंक आफ इंडिया, वजहुल कमर खां मनोरंजन कर अधिकारी, यशपाल सिंह बेसिक शिक्षा अधिकारी, धर्मवीर सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक, केशव प्रसार मण्डी निरीक्षक, हरीप्रकाश सिनियर मैनेजर, बैंक आॅफ बडौदा, अनिल कुमार सिंह, मैनेजर भारतीय स्टेट बैंक उपस्थित हुयेे।