BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

दादरी से प्रत्याशी रहे संजय तुगलपुर ने दो दिन प्रयागराज उत्तर के प्रत्याशी संजीव मिश्रा के पक्ष में प्रचार किया


विजन लाइव/ गौतमबुद्धनगर
    उत्तर प्रदेश में चार चरणों के विधानसभा चुनाव सम्पन हो चुके है जिन क्षेत्रों में चुनाव संपन्न हो चुके है वहां के आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी और पार्टी के पदाधिकारी बचे हुए क्षेत्रों में जहाँ आगामी चरणों मे चुनाव होना है वहाँ पर पहुंच कर पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार कर रहे है। इसी कड़ी में प्रयागराज और गोरखपुर परिक्षेत्र में दादरी से प्रत्याशी रहे संजय तुगलपुर और नोएडा से प्रत्याशी रहे पंकज अवाना ने अपनी पूरी ताकत इन क्षेत्रो के प्रत्याशियों के पक्ष में लगा दी है। गौतमबुद्धनगर आम आदमी पार्टी प्रवक्ता संजीव निगम ने बताया कि दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने प्रयागराज के प्रत्याशियों के पक्ष में कई जगह नुक्कड़ सभाए व रोड शो किया। यहाँ पर मनीष सिसोदिया ने कहा कि अन्य पार्टिया तो लोगो को जाति और धर्म मे उलझा कर लड़ाने का कार्य करती है और आम आदमी पार्टी लोगो को अच्छी शिक्षा ,स्वास्थ्य व अन्य जरूरतों का ख्याल रखती है। प्रदेश प्रभारी एवं राज्यसभा सांसद संजय सिंह की धर्मपत्नी श्रीमती अनिता सिंह ने महिलाओं के बीच पहुंचकर कार्यकर्ताओ का उत्साह बढ़ाया और लोगो से पार्टी के पक्ष में वोट करने की अपील की । दादरी से प्रत्याशी रहे संजय तुगलपुर ने दो दिन प्रयागराज उत्तर के प्रत्याशी संजीव मिश्रा के पक्ष में  प्रचार किया और लोगो से वोट की अपील की और कहा कि दिल्ली के लोग केजरीवाल सरकार से बहुत खुश है आप लोग भी केजरीवाल को एक मौका उत्तर प्रदेश में अवश्य दे। इसके बाद आज संजय तुगलपुर प्रतापगढ़ के रानीगंज विधानसभा में प्रचार के लिए निकल पड़े। कला एवं सांस्कृतिक प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष बोईशाली सिन्हा ने भी लोगो से वोट की अपील की।