श्री द्रोणाचार्य डिग्री कॉलेज दनकौर में ब्लॉक स्तरीय ईसीसीई क्रियान्वयन कार्यशाला का आयोजन किया
विजन लाइव/ दनकौर
श्री द्रोणाचार्य डिग्री कॉलेज दनकौर में ब्लॉक स्तरीय ईसीसीई क्रियान्वयन कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ उप शिक्षा निदेशक/ प्राचार्य प्रवीण कुमार उपाध्याय व खंड शिक्षा अधिकारी नरेंद्र श्रीवास्तव ने दीप प्रज्वलित करके किया। साथ ही प्राचार्य ने अपने आशीष वचनों से सभी को प्रेरित किया। मंच संचालन एसआरजी, अशोक कुमार एवं एआरपी ऋतु रत्न ने किया। प्रथम ईसीसीई कार्यशाला व रेडिनेस कार्यक्रम मे आंगनबाड़ियों शिक्षकों द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र/ विद्यालयों में की गई गतिविधियों, टीएलएम निर्माण आदि की समीक्षा खंड शिक्षा अधिकारी नरेंद्र प्रसाद श्रीवास्तव एवं सीडीपीओ मंजू शर्मा ने प्रशंसा की। एसआरजी अशोक कुमार ने कार्यशाला के प्रथम सत्र की शुरुआत करते हुए पूर्व में की गई ईसीसीई वर्कशॉप व रेडिनेस प्रोग्राम के महत्वपूर्ण बिंदुओं पर प्रकाश डाला। द्वितीय और तृतीय सत्र में एआरपी रितु रतन ने आकलन संबंधित विभिन्न बिंदुओं को पीपीटी के माध्यम से स्पष्ट किया। चौथे सत्र में अनीता वार्ष्णेय ने बाल वाटिका एवं गतिविधि कक्षा कक्ष में उपस्थित उपलब्ध संसाधनों के बारे में चर्चा करते हुए समीक्षा की। पांचवे सत्र में दिशा चौधरी ने नोडल संकुल की विस्तृत कार्य योजना का प्रस्तुतीकरण दिया। छठे और सातवें सत्र में नेहा कुशवाहा ने प्री स्कूल एजुकेशन किट और बाल पिटारा एप्प के बारे में बताया और बाल पिटारा ऐप को सभी आंगनवाड़ी पूर्व प्राथमिक शिक्षकों एवं अभिभावकों को डाउनलोड करने के लिए प्रेरित किया गया। आठवें सत्र में नीतू पाठक ने अभिभावक बैठक की समीक्षा के बारे में चर्चा की। शबनम ने नवे और दसवें सत्र में 100 रीडिंग कैंपेन के बारे में विस्तार से समझाया। लता कनौजिया और स्वेता सिंह ने आज के कार्यक्रम के महत्वपूर्ण बिंदुओं को पुनः स्पष्ट किया। कार्यक्रम में सीडीपीओ व सुपरवाइजर उषा शर्मा ने अपने संबोधन से आंगनबाड़ी और विद्यालयों के बीच के समन्वय को मजबूत करने के लिए सभी को प्रेरित किया। कार्यक्रम में एसआरजी रश्मि त्रिपाठी द्वारा शिक्षकों को रीडिंग कैंपेन में आ रही समस्याओं के समाधान पर चर्चा की गई। आज के कार्यक्रम में प्रथम संस्था के नवीन कुमार उपस्थित रहे। उन्होंने भी आंगनवाड़ी कार्यकत्री और शिक्षकों को अपने संबोधन से प्रेरित किया। कार्यक्रम में आरती कुलश्रेष्ठ और आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा विभिन्न प्रकार के टीएलएम, कठपुतली द्वारा कहानी आदि का प्रदर्शन किया गया। आज के कार्यक्रम आंगनवाडी कार्यकत्री और प्रत्येक विद्यालय से नामित नोडल शिक्षक उपस्थित रहे। खंड शिक्षा अधिकारी ने अच्छा कार्य कर रही आंगनबाड़ियों, शिक्षकों और आज के कार्यक्रम में अच्छा प्रदर्शन करने वाले शिक्षकों आंगनवाड़ी को पुरस्कार देकर सम्मानित किया और शिक्षक संकुल व नोडल शिक्षक संकुल, एआरपी, एसआरजी टीम के कार्य कार्यों की सराहना की