'आप' के दादरी से प्रत्याशी रहे संजय तुगलपुर ने किया खलीलाबाद में चुनाव प्रचार
विजन लाइव/ ग्रेटर नोएडा
उत्तर प्रदेश में चल रहे विधानसभा चुनावों के आखिरी दो चरणों के लिए आम आदमी पार्टी दिल्ली के विधायकों और उत्तर प्रदेश के जिन क्षेत्रों मे चुनाव हो चुके है वहां रहे प्रत्याशी और संगठन के पदाधिकारियों ने मिलकर चुनावों में प्रचार-प्रसार तेज कर दिया है। दिल्ली सरकार के पूर्व कानून मंत्री और मालवीय नगर के विधायक सोमनाथ भारती , कोंडली के विधायक कुलदीप कुमार ने संत कबीरनगर जिले के ख़लीलाबाद विधानसभा के प्रत्याशी सुबोध चंद्र यादव के समर्थन में दिल्ली सरकार की उपलब्धियां बताते हुए लोगो से वोट की अपील की। आम आदमी पार्टी प्रवक्ता संजीव निगम ने जानकारी देते हुये बताया कि गौतमबुद्धनगर जिले की दादरी विधानसभा से प्रत्याशी रहे संजय तुगलपुर ने भी ख़लीलाबाद में डोर टू डोर सुबोध यादव के समर्थन में प्रचार किया व लोगो से वोट की अपील की। उत्तर प्रदेश महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष नीलम यादव ने स्थानीय लोगो से वोट की अपील करते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार न होते हुए भी नोएडा की महिलाएं दिल्ली सरकार की मुफ्त बस यात्रा सुविधा का लाभ उठाती है और अब आप लोगो को भी दिल्ली वाली सभी सुविधाएं मिलने वाली है, बस आप लोग केजरीवाल को एक मौका अवश्य दे। इस दौरान साथ मे योगेश डेहड़ा व संदीप भाटी भी मौजूद रहे।