>
विजन लाइव/ग्रेटर नोएडा
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण व उ0 प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ एवं माननीय जनपद न्यायाधीश अशोक कुमार सप्तम् गौतमबुद्वनगर के दिशा-निर्देशन में तथा जयहिंद कुमार सिंह, सचिव पूर्णकालिक, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्षता, जिला अग्रणी प्रबंधक वेदरत्न कुमार के साथ बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता हेतु बैंक ऋण से संबंधित मामलों को अधिक से अधिक चिन्हित किये जाने तथा चिन्हित किये गये मामलों में नोटिस आदि तामील किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। इसके अतिरिक्त आगामी लोक अदालत का व्यापक प्रचार-प्रसार जनमानस के मध्य बैनर, पोस्टर व पम्फलेट आदि के माध्यम से किये जाने तथा अपनी-अपनी बैंक शाखाओं में राष्ट्रीय लोक अदालत का बैनर लगाये जाने हेतु भी निर्देशित किया गया। बैठक में श्री जयहिंद कुमार सिंह, सचिव पूर्णकालिक, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, के साथ वेदरत्न कुमार, जिला अग्रणी प्रबंधक, गौतमबुद्वनगर उपस्थित रहे।