BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

आईईसी कालेज में पर्सनेलिटी डेवलपमैंट कार्यशाला का समापन

 

>






विजन लाइव/ ग्रेटर नोएडा

नॉलेज पार्क स्थित आईईसी कॉलेज में रुबिकान स्कीलस तथा बार्कलेस बैंक के सह्योग से सात दिवसीय व्यक्तित्व विकास कार्यशाला के समापन कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस अवसर पर बोलते  हुए संस्थान के निदेशक प्रोफेसर सुनील कुमार ने कहा कि वर्तमान प्रतिस्पर्धा तथा अनिश्चतिता के दौर में पढाई के साथ साथ छात्रों में साफ्ट स्कील्स की माँग उद्योग जगत में बढ गई है । अनेको छात्र जो पढाई में अच्छे अंक लाते हैं परंतु साक्षात्कार में अच्छा प्रदर्शन ना करने के कारण अंतिम राउंड में बाहर निकल जाते हैं । जिसके लिये छात्रो को अपने व्यक्तित्व विकास पर कार्य करना चाहिये । संस्थान के ट्रेनिंग एवं प्लेसमैंट अधिकारी प्रोफेसर शरद माहेशवरी ने बताया कि संस्थान द्वारा  आयोजित व्यक्तित्व विकास कार्यशाला के सात दिनों मे रुबिकान स्कील्स के प्रक्षिशक प्रीतम नायक तथा हिना खान द्वारा प्रोफेशनल ई.मेल लेखन, बाडी लैंग्वेज, टेलीफोनिक इंटरव्यू, ड्रेसिंग, समूह चर्चा, कोरपोरेट नियम, व्यक्तिगत साक्षात्कार आदि विषयों को डिटेल में समझाया । संस्थान के डीन एकेडमिक्स डा-बी शरण ने छात्रों से व्यक्तित्व विकास  से संबधित पहलुओं को दैनिक जीवन में अपनाने की अपील की। इस अवसर पर भारी संख्या में छात्र तथा शिक्षक कार्यक्रम में मौजूद रहे ।