BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

पथिक जनशक्ति पार्टी के प्रत्याशी प्रधान धनीराम नागर ने डोर टू डोर कैंपेन किया

किसानों, युवाओं और मजदूरों, शोषित और वंचित समाज को न्याय जरूर दिलवाया जाएगा: प्रधान धनीराम नागर

विजन लाइव/ दनकौर
जेवर विधानसभा क्षेत्र में चुनावी समर तेज हो चला है। प्रत्याशी गांव गांव गली गली पहुंच कर प्रचार में जुटे हुए हैं। पथिक जनशक्ति पार्टी के जेवर विधानसभा प्रत्याशी प्रधान धनीराम नागर ने शुक्रवार को दनकौर क्षेत्र के अट्टा गुजरान, नौरंगपुर और गुनपुरा आदि दर्जनों गांवों में डोर टू डोर कैंपेन किया और वोट मांगे। अट्टा गुजरान और नौरंगपुर गांव में बैठक कर लोगों ने उन्हें समर्थन देने का ऐलान किया। इस मौके पर पथिक जनशक्ति पार्टी के प्रत्याशी प्रधान धनीराम नागर ने कहा कि किसान मजदूर और गरीब के हकों की लड़ाई जारी रहेगी। गौतमबुद्धनगर एक औद्योगिक जिला है किंतु यहां स्थानीय युवाओं को रोजगार नहीं मिल पा रहा है। इस बेरोजगारी के मुद्दे पर निरंतर लड़ाई लड़ी जाएगी जब तक की स्थान में युवाओं को यहां की औद्योगिक इकाइयों में रोजगार नहीं मिल जाता। उन्होंने कहा कि यदि जनता का प्यार और आशीर्वाद मिला तो किसानों, युवाओं और मजदूरों, शोषित और वंचित समाज को न्याय जरूर दिलवाया जाएगा।