>
दादरी के दुजाना गाँव मे संकल्प फाउंडेशन के नाम से एक सामाजिक संस्था का गठन किया गया। संस्था के अध्यक्ष भूपेन्द्र नागर व संस्थापक सदस्य रोहित बैसोया ने बताया कि यह संस्था शिक्षा, स्वास्थ्य व पर्यावरण जैसे विषयों पर लोगों को जागरूक करेंगी। संगठन ऐसे लोगो को भी शिक्षा देने का कार्य करेगी जो गरीब है व मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। संस्था के महासचिव अमित नागर ने कहा कि जल्द ही संस्था पॉलिथीन के नुकसान के प्रति लोगो में जागरूकता अभियान चलाएगी। समाज के शिक्षित प्रबुद्ध व सामाजिक लोगो को संस्था से जोड़ा जायेगा ताकि समाज के हित मे अच्छे व रचनात्मक कार्य किये जा सके। इस अवसर पर संस्था के संरक्षक मेजर रूप सिंह नागर, महासचिव अमित नागर, सचिव मनोज नागर, उपाध्यक्ष जगवीर शर्मा व नरेश खारी कोषाध्यक्ष, मधुसूदन शर्मा सहित राम खारी,नरेश कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।