BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

रोटरी क्लब ग्रीन ग्रेटर नोएडा ने छात्र छात्राओं को चश्मे भेट किये

 

>

चश्मों के माध्यम से छात्र  आने वाली परीक्षाओं में अच्छे नंबरो से पास होगे- विनोद कसाना



 विजन लाइव/ ग्रेटर नोएडा

रोटरी क्लब ग्रीन ग्रेटर नोएडा द्वारा रोटरी इंडिया लिटरेसी मिशन द्वारा चलाये गये उज्जवल दृष्टि अभियान के तहत शहीद भगत सिंह इंटर कॉलेज सूरजपुर एवं अमीचंद इंटर कालेज कासना में दिसंबर के माह में निशुल्क नेत्र जांच शिविर लगाये गये थे। जिसमें कक्षा 6 से 12 तक पढ़ने वाली उन सभी छात्र- छात्राओं जिन्हें आँख में कुछ परेशानी थी उनकी आंखों की जांच की गई। दोनों स्कूलों में कुल मिलाकर 1000 से अधिक छात्र-छात्राओं की जाँच करायी गयी जिनमें 247 बच्चों की आँखें कमजोर पाई गई थी। शहीद भगत सिंह इंटर कालेज एवं अमीचंद इंटर कालेज में रोटरी के माध्यम से उन सभी बच्चों को निशुल्क चश्मे भेंट किये गये। अस्सिटेंट गवर्नर रो0 विनोद कसाना ने सभी बच्चों से मन लगाकर पढने की अपील की व बच्चों ने आश्वस्त किया कि इन चश्मों के माध्यम से आने वाली परीक्षाओं में अच्छे नंबरो से पास होगे। चश्मे भेंट में  पूर्व अध्यक्ष एम. पी. सिंह, सौरभ बंसल, के के शर्मा, अमित राठी, विजय शर्मा, मनोज गुप्ता, अजित सिंह व अन्य लोग उपस्थित रहे।