>
ईंट भट्टा मालिकों ने फैसले का एक स्वर में समर्थन किया
विजन लाइव/दनकौर
गौतमबुद्धनगर ईंट निर्माता समिति की बैठक श्री तिरूपति बालाजी ईंट उद्योग यानी लाला स्व0 वेदप्रकाश अग्रवाल जी के ईंट भट्ठे पर संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता ईंट निर्माता समिति के गौतमबुद्धनगर जिलाध्यक्ष ओमवीर सिंह भाटी एडवोकेट ने की और संचालन जिला महामंत्री रजनीकांत अग्रवाल ने किया। बैठक में ईंट भट्ठा मालिकों ने एक स्वर में तय किया कि लंबे समय से ईंट भट्ठे नही चल पा रहे हैं इससे ईंट भट्ठा उद्योग से जुडे लोगों के सामने रोजी रोटी तक का संकट पैदा हो गया है, इसलिए सरकार को जगाने के लिए एक नई रणनीति बनाई जाएगी और फिर आवाज बुलंद की जाएगी। बैठक में उपस्थित सभी ईंट भट्टा मालिकों ने इस फैसले का एक स्वर में समर्थन किया।