BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

धूमधाम से बारात चढती हुई आई और फिर द्वार पर ओमप्रकाश अग्रवाल की पत्नी श्रीमती पूनम और कई महिलाओं ने दूल्हों की अगवानी करते हुए तिलक आदि की रस्म अदायगी की

 


>



ग्रेटर नोएडा साईट-4 स्थित डी-48, विक्ट्री होम में जरूरमंद परिवारों की 15 कन्याओं का विवाह कार्यक्रम संपन्न

 





 

व्यवसायी व समाजसेवा क्षेत्र के अग्रणी श्रीमती पूनम व श्री ओमप्रकाश अग्रवाल की वैवाहिक जीवन की 25 वीं वर्षगांठ के अवसर पर सामूहिक विवाह समारोह  संपन्न

 



जरूरमंद परिवारो की 15 कन्याआेंं का विवाह कार्यक्रम आयोजित कर वैवाहिक जीवन की 25 वीं वर्षगांठ के आनंद की सुखद की अनुभूतिः ओमप्रकाश अग्रवाल

 


मौहम्मद इल्यास-’’दनकौरी’’/ग्रेटर नोएडा

ग्रेटर नोएडा साईट-4 स्थित डी-48, विक्ट्री होम में जरूरमंद परिवारों की 15 कन्याओं का विवाह कार्यक्रम संपन्न हुआ। यह सामूहिक विवाह समारोह व्यवसायी व समाजसेवा क्षेत्र के अग्रणी श्रीमती पूनम व श्री ओमप्रकाश अग्रवाल की वैवाहिक जीवन की 25 वीं वर्षगांठ के अवसर पर संपन्न हुआ।  आज दिनांक 14 फरवरी को दोपहर 12 बजे वरमाला,1230 प्रतिभोज, 1 बजे फेरे और फिर कन्यादान कर विदाई की गई। धूमधाम से बारात चढती हुई आई और फिर द्वार पर ओमप्रकाश अग्रवाल की पत्नी श्रीमती पूनम और कई महिलाओं ने दूल्हों की अगवानी करते हुए तिलक आदि की रस्म अदायगी की गई। जब कि स्वयं ओमप्रकाश अग्रवाल ने बरात और अन्य गणमान्य लोगों की अगवानी की। इस मौके पर कार्यक्रम संयोजक ओमप्रकाश अग्रवाल ने कहा कि वैवाहिक जीवन की 25 वीं वर्षगांठ को इस बार कुछ अलग ढंग से मनाने का दिल में ख्याल आया, पत्नी श्रीमती पूनम ने भी कहा कि क्यों न इस बार कुछ जरूरमंद परिवारों की कन्याओं का विवाह करा कर कन्यादान किया जाए, फिर क्या था कि 11 जरूरमंद परिवारों की कन्याओं के वैवाहिक कार्यक्रम की रूपरेखा बनी मगर चूंकि उनका जन्म दिन भी 15 तारीख को ही होता है इसलिए 11 की बजाय इस बार 15 जरूरमंद परिवारों की कन्याओं के सामूहिक विवाह कार्यक्रम का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि ऐसे परिवार जो भव्यता से वैवाहिक कार्यक्रम आयोजित नही कर पाते हैं, इस बार जरूरमंद परिवारो की 15 कन्याआेंं का विवाह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इन 15 वैवाहिक जोडों को जरूरत का  सामान जिसमें कुछ सोने और चांदी तथा कपडे आदि करीब 131 से लेकर 135 तक सामान भी दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि भविष्य भी इस तरह की पहल की जाती रहेगी और सभी के सहयोग से इस तरह के कार्यक्रमों को और भी भव्यता से पूर्ण किया जाएगा। इस मौके पर मीडिया प्रभारी व रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष मुकुल गोयल ने कहा कि निर्धन कन्याआेंं का भव्यता के साथ सामूहिक वैवाहिक कार्यक्रम आज संपन्न हुआ है जो समाज के लिए एक नई प्ररेणा कर दूर दूर तक जाएगा। इस मौके पर सरदार मंजीत सिंह, कवि ओमरायदा, दनकौर पूर्व चेयरमैन महीपाल गर्ग आदि गणमान्यजन उपस्थित रहे।