विजन लाइव/ ग्रेटर नोएडा
हरियाणा के तिगांव विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक ललित नागर ने जेवर विधानसभा क्षेत्र के केई गांवों में में कांग्रेस प्रत्याशी मनोज चौधरी के समर्थन में नुक्कड़ सभाएं की और भारी मतों से जीत दिलाने की अपील की है। कांग्रेस के पूर्व विधायक ललित नागर ने
आज मंगलवार को कांग्रेस प्रत्याशी मनोज चौधरी के लिए नियाना सलेमपुर ,रामपुर ,बिरोंडा , अमरपुर राजपुर, ढाकवाला आदि गांवों में लोगों से जनसंपर्क किया भारी वोटों से जिताने की अपील की। उन्होंने कहा कि जेवर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी के रूप में मनोज चौधरी चुनाव मैदान में है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी मनोज चौधरी पढ़े-लिखे ईमानदार और आपके बीच के व्यक्ति है। आपके हर सुख दुख में खड़े रहते है, चाहे अमरपुर डंपिंगग्राउंड का मामला हो या जेवर एयरपोर्ट का मामला हो या वीवो कंपनी में मजदूरों का मामला हो,सभी मुद्दों को उन्होंने मजबूती के साथ उठाया है। आप उन्हें विधानसभा भेजने का मौका दें। वह हमेशा आपके साथ खड़े रहेगे।